ETV Bharat / state

'जवानी में भरा था फॉर्म अब दादा बनने की उम्र में लगा रहे दौड़' बिहार में 18 साल बाद शारीरिक परीक्षा - Bihar Home Guard Recruitment

Home Guard Physical Exam: बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) भर्ती परीक्षा की शारीरिक एग्जाम को लेकर इन दिनों भोजपुर में उम्रदराज लोग पसीना बहा रहे हैं. साल 2006 में होमगार्ड में नौकरी के लिए इन लोगों ने आवेदन किया था. अब 18 वर्षों बाद उनकी शारीरिक परीक्षा होने वाली है. ऐसे में उम्रदराज अभ्यर्थियों के लिए ये किसी चैलेंज से कम नहीं है.

Bihar Home Guard Recruitment
होमगार्ड की नौकरी के लिए अधेड़ लगा रहे दौड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 1:14 PM IST

भोजपुर: उम्र 55 की हो चुकी है लेकिन काम 35 वाला किया जा रहा है. बढ़ते उम्र में बुढ़ापे की ढलान पर पहुंच चुके ग्रामीणों को उम्मीद है कि हो सकता है उम्र के आखिरी पड़ाव पर ही नौकरी लग जाए. हम बात कर रहे हैं 2006 के होमगार्ड अभ्यर्थियों की, जिन्हें 18 साल के बाद फिजिकल परीक्षा के आधार पर सरकार नौकरी देगी.

भोजपुर में होमगार्ड की बहाली: इन दिनों भोजपुर जिले के हर प्रखंड व कस्बों के खेल मैदान में यह दृश्य दिखना आम है. अधेड़ उम्र के लोग दौड़-कूद के अभ्यास में पसीना बहाते दिख रहे हैं. लक्ष्य, ढाई मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ पूरी करना है. ये सभी होमगार्ड अभ्यर्थी हैं. इन्होंने वर्ष 2006 में होमगार्ड में नौकरी के लिए आवेदन किया था, अब 18 वर्षों बाद उनकी शारीरिक परीक्षा होने वाली है.

Bihar Home Guard Recruitment
फॉर्म भरने के 18 साल बाद हो रही बहाली (ETV Bharat)

उम्रदराज लोग लगा रहे दौड़: इन लोगों ने जब आवेदन किया था, तब युवा थे, अब अधेड़ हो गए हैं. होमगार्ड भर्ती के लिए प्रखंडवार शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होनी है. कोईलवर प्रखंड के अभ्यर्थियों के लिए 26 सितंबर की तिथि तय है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण के लिए दर्जनों अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के खेल मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं, उनमें युवाओं जैसी शारीरिक ऊर्जा नहीं है, लेकिन जोश भरपूर है.

Bihar Home Guard Recruitment
45-55 साल के लोगों में नौकरी मिलने की उम्मीद (ETV Bharat)

45-55 साल के लोगों में नौकरी मिलने की उम्मीद: 45 से 55 की उम्र में ढाई मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ लगाने में पसीने छूट रहे हैं. कईयों के तो बीच में ही दम फूल जा रहे हैं. कई लोग दवा और अस्पताल का सहारा भी ले रहे हैं. कोईलवर के टीबी सेनिटोरियम खेल मैदान पर सुबह साढ़े चार बजे से अभ्यर्थी अभ्यास करना शुरू कर दे रहे हैं. इनमें सबसे कम उम्र की महिला अभ्यर्थी की उम्र 38 साल है.

'जवानी में भरा था फॉर्म': 53 वर्षीय अभ्यर्थी नया हरिपुर गांव के सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि होमगार्ड का फार्म भरते वक्त काफी जोश था, शरीर युवा था. अब 50 पार हूं, हड्डियां भी कमजोर पड़ गई हैं. ढाई मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ लगाना काफी कठिन लग रहा है.

Bihar Home Guard Recruitment
भोजपुर में होमगार्ड की बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा (ETV Bharat)

"18 साल पहले काफी जोश था. अब 50 साल का हो गया हूं. उम्र के साथ पहले वाली बात नहीं रही. शरीर कमजोर हो चुका है."- सच्चिदानंद पांडेय, 53 वर्षीय अभ्यर्थी

'कठिन है लेकिन कोशिश जारी..': दूसरे अभ्यर्थी गुड्डू प्रसाद, संजय कुमार, वकील राय ने कहा कि जब से शारीरिक जांच परीक्षा की जानकारी मिली, सुबह शाम मैदान में अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन भर्ती के मापदंड पर खरे नहीं उतर पा रहे. फिर भी कोशिश जारी है.

"उम्र के लिहाज से शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में छूट मिलनी चाहिए, नहीं तो इस उम्र में पास करना बहुत ही मुश्किल है."- संजय कुमार, अभ्यर्थी

नियम में छूट की मांग : अभ्यर्थियों का कहना है कि युवाओं के लिए 6 मिनट में 16 सौ मीटर दौड़ना होता है. बिहार सरकार नियम बनाते हुए कहती है कि उम्र बढ़ गई है इस वजह से आधा कर दे रहे है, लेकिन आधा कहां है. दौड़ को आधा कर दिए 8 सौ मीटर और समय को आधा से भी आधा मिनट कम कर दिए.

"ये नाइंसाफी है. 8 सौ मीटर अगर आप दूरी रखते हैं तो समय भी 3 मिनट देना चाहिए ना. यहां आप ढाई मिनट दे रहे हैं. एक तो 18 साल के बाद कोर्ट के आदेश पर बहाली करा रहे हैं, उसमें भी अपनी मनमानी कर रहे हैं."- अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें

Home Guard Physical Exam: 5 बच्चों की मां ने पास की होमगार्ड की शारीरिक परीक्षा, बनीं मिसाल

भोजपुर: उम्र 55 की हो चुकी है लेकिन काम 35 वाला किया जा रहा है. बढ़ते उम्र में बुढ़ापे की ढलान पर पहुंच चुके ग्रामीणों को उम्मीद है कि हो सकता है उम्र के आखिरी पड़ाव पर ही नौकरी लग जाए. हम बात कर रहे हैं 2006 के होमगार्ड अभ्यर्थियों की, जिन्हें 18 साल के बाद फिजिकल परीक्षा के आधार पर सरकार नौकरी देगी.

भोजपुर में होमगार्ड की बहाली: इन दिनों भोजपुर जिले के हर प्रखंड व कस्बों के खेल मैदान में यह दृश्य दिखना आम है. अधेड़ उम्र के लोग दौड़-कूद के अभ्यास में पसीना बहाते दिख रहे हैं. लक्ष्य, ढाई मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ पूरी करना है. ये सभी होमगार्ड अभ्यर्थी हैं. इन्होंने वर्ष 2006 में होमगार्ड में नौकरी के लिए आवेदन किया था, अब 18 वर्षों बाद उनकी शारीरिक परीक्षा होने वाली है.

Bihar Home Guard Recruitment
फॉर्म भरने के 18 साल बाद हो रही बहाली (ETV Bharat)

उम्रदराज लोग लगा रहे दौड़: इन लोगों ने जब आवेदन किया था, तब युवा थे, अब अधेड़ हो गए हैं. होमगार्ड भर्ती के लिए प्रखंडवार शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होनी है. कोईलवर प्रखंड के अभ्यर्थियों के लिए 26 सितंबर की तिथि तय है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण के लिए दर्जनों अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के खेल मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं, उनमें युवाओं जैसी शारीरिक ऊर्जा नहीं है, लेकिन जोश भरपूर है.

Bihar Home Guard Recruitment
45-55 साल के लोगों में नौकरी मिलने की उम्मीद (ETV Bharat)

45-55 साल के लोगों में नौकरी मिलने की उम्मीद: 45 से 55 की उम्र में ढाई मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ लगाने में पसीने छूट रहे हैं. कईयों के तो बीच में ही दम फूल जा रहे हैं. कई लोग दवा और अस्पताल का सहारा भी ले रहे हैं. कोईलवर के टीबी सेनिटोरियम खेल मैदान पर सुबह साढ़े चार बजे से अभ्यर्थी अभ्यास करना शुरू कर दे रहे हैं. इनमें सबसे कम उम्र की महिला अभ्यर्थी की उम्र 38 साल है.

'जवानी में भरा था फॉर्म': 53 वर्षीय अभ्यर्थी नया हरिपुर गांव के सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि होमगार्ड का फार्म भरते वक्त काफी जोश था, शरीर युवा था. अब 50 पार हूं, हड्डियां भी कमजोर पड़ गई हैं. ढाई मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ लगाना काफी कठिन लग रहा है.

Bihar Home Guard Recruitment
भोजपुर में होमगार्ड की बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा (ETV Bharat)

"18 साल पहले काफी जोश था. अब 50 साल का हो गया हूं. उम्र के साथ पहले वाली बात नहीं रही. शरीर कमजोर हो चुका है."- सच्चिदानंद पांडेय, 53 वर्षीय अभ्यर्थी

'कठिन है लेकिन कोशिश जारी..': दूसरे अभ्यर्थी गुड्डू प्रसाद, संजय कुमार, वकील राय ने कहा कि जब से शारीरिक जांच परीक्षा की जानकारी मिली, सुबह शाम मैदान में अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन भर्ती के मापदंड पर खरे नहीं उतर पा रहे. फिर भी कोशिश जारी है.

"उम्र के लिहाज से शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में छूट मिलनी चाहिए, नहीं तो इस उम्र में पास करना बहुत ही मुश्किल है."- संजय कुमार, अभ्यर्थी

नियम में छूट की मांग : अभ्यर्थियों का कहना है कि युवाओं के लिए 6 मिनट में 16 सौ मीटर दौड़ना होता है. बिहार सरकार नियम बनाते हुए कहती है कि उम्र बढ़ गई है इस वजह से आधा कर दे रहे है, लेकिन आधा कहां है. दौड़ को आधा कर दिए 8 सौ मीटर और समय को आधा से भी आधा मिनट कम कर दिए.

"ये नाइंसाफी है. 8 सौ मीटर अगर आप दूरी रखते हैं तो समय भी 3 मिनट देना चाहिए ना. यहां आप ढाई मिनट दे रहे हैं. एक तो 18 साल के बाद कोर्ट के आदेश पर बहाली करा रहे हैं, उसमें भी अपनी मनमानी कर रहे हैं."- अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें

Home Guard Physical Exam: 5 बच्चों की मां ने पास की होमगार्ड की शारीरिक परीक्षा, बनीं मिसाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.