पश्चिम चंपारण (बेतिया) : गंडक बराज से छोड़े गए पानी ने पश्चिम चंपारण जिले में तबाही मचा दिया है. बैरिया प्रखंड के दक्षिण पटजीरवा पंचायत में स्थित घोरहिया चंपारण तटबंध से जुड़ा पीड़ी रिंग बांध भी ध्वस्त हो गया है. इससे काफी लोग परेशान हैं.
बैरिया का पीड़ी रिंग बांध टूटा : ऐसे में इस बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी शौर्य सुमन समेत जिला के कई अधिकारी पहुंचे. वहां की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू करने का आदेश दिया.
''बांध अचानक ध्वस्त हो गया. ऐसी कोई संभावना नहीं थी. चूंकि यह मजबूत बांध था. विषम परिस्थिति के कारण पानी का दबाव बढ़ा है, जिससे यह टूट गया. वैसे गांडक में पानी का दबाव कम हुआ है लेकिन यहां पर दबाव ज्यादा था जिसकी वजह से टूट गया है.''- दिनेश कुमार राय, डीएम, बेतिया
बांध को जल्द दुरुस्त करने का आदेश : जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि अधिकारियों को तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए और हर संभव बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाए. जो बांध टूटा है उसकी तुरंत मरम्मती कराई जाए ताकि पानी को रोका जा सके.
दो दर्जन गांव प्रभावित : बता दें कि बैरिया प्रखंड के दक्षिण पटजीरवा पंचायत में स्थित घोरहिया चंपारण तटबंध के समीप बीती रात पीडी रिंग बांध ध्वस्त हो गया. जिससे बैरिया प्रखंड के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो गए हैं. पानी का बहाव इतना तेज था कि तेजी से गांव की तरफ फैलता गया.
कई अधिकारी मौके पर पहुंचे : मालूम हो कि गंडक बराज से जो पानी छोड़ा गया है उससे पश्चिम चंपारण जिले के कई प्रखंड प्रभावित हुए हैं. बैरिया प्रखंड में बांध ध्वस्त होने के कारण रनहा, पखनहा, मलाही, घोड़ईया, सुर्यपुर सहित चार पंचायतों के करीब दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ आ गये हैं. बांध टूटने की सूचना मिलने के बाद बेतिया डीएम दिनेश राय, एसपी शौर्य सुमन समेत जिला के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उसका निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें :-