ETV Bharat / state

'धीमी रफ्तार' में बिहार का एक्सप्रेसवे : जमीन अधिग्रहण तो कहीं वन विभाग की आपत्ति बना 'स्पीड ब्रेकर' - Bihar expressway - BIHAR EXPRESSWAY

बिहार, जहां विकास की दौड़ में पहले से ही पिछड़ा हुआ है, अब 7 एक्सप्रेसवे की स्वीकृति के बावजूद अपनी गति पकड़ने में असमर्थ दिख रहा है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बावजूद इन परियोजनाओं में से सिर्फ एक पर ही काम शुरू हो पाया है. जमीन अधिग्रहण की जटिलताएं और वन विभाग की आपत्तियां, विकास की राह में रोड़ा बन रही हैं. सर्वेक्षण का काम भी अब तक अधूरा है, जिससे राज्य के विकास का सपना अधर में लटका हुआ है. सवाल, वही...कबतक पूरा होगा एक्सप्रेसवे का काम. पढ़ें, विस्तार से.

बिहार में एक्सप्रेसवे का निर्माण.
बिहार में एक्सप्रेसवे का निर्माण. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 5:42 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 6:16 PM IST

पटना: एक्सप्रेसवे किसी भी शहर और राज्य के विकास की धुरी होते हैं. क्योंकि, यह न केवल यातायात को सुगम बनाता है, बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी गति देता है. बेहतर कनेक्टिविटी से न सिर्फ आर्थिक गतिविधियों में तेजी आती है, बल्कि निवेशकों का भी विश्वास बढ़ता है, जो समग्र विकास में अहम भूमिका निभाता है. एनएचएआई के अनुसार बिहार में कुल 2,025 किलोमीटर लंबे 7 एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है. इनमें तीन एक्सप्रेसवे की स्वीकृति अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने आम बजट में दी है. लेकिन, कई वजहों से निर्माण कार्य की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है.

बिहार में एक्सप्रेसवे निर्माण की स्थिति. (ETV Bharat)

एकमात्र एक्सप्रेसवे पर चल रहा है कामः देशभर में करीब 44 एक्‍सप्रेसवे ऑपरेशनल हैं. 10 से ज्‍यादा का निर्माण चल रहा है. 44 एक्‍सप्रेसवे में बिहार में एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है. बिहार का पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे के मामले में सबसे धनी है. उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पूरे देश में चर्चा में रहा है. वहीं बिहार में सात एक्सप्रेसवे से केवल आमस दरभंगा पर ही काम चल रहा है. अधिकारियों से जो जानकारी मिल रही है यदि तेजी से कम हुआ तो 2 साल और लगेंगे. वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे भी बिहार में आकर फंस गया है. वन विभाग की आपत्तियों के कारण कब काम शुरू होगा, इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.

"हम लोग रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं. एलिवेटेड के माध्यम से भी सॉल्यूशन निकला जा सकता है. केंद्र सरकार को हमने पत्र भी लिखा है और हम खुद जाकर मिलेंगे भी. जल्दी ही कोई ना कोई रास्ता निकल आएगा."- प्रेम कुमार, मंत्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

बिहार में 7 एक्सप्रेसवे बनना हैः बिहार में केंद्र सरकार से 7 एक्सप्रेसवे को स्वीकृति मिल चुकी है. तीन एक्सप्रेसवे की स्वीकृति अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने आम बजट में दी है. पहले से जो एक्सप्रेसवे स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है उसमें से फिलहाल एक को छोड़कर किसी पर काम नहीं चल रहा है. कहीं जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है तो कहीं वन विभाग की आपत्ति के कारण मामला फंसा हुआ है. कहीं अभी सर्वे का काम ही पूरा नहीं हुआ है. बिहार में बनने वाले एक्सप्रेसवे के नाम पर निर्माण की क्या स्थिति है, नीचे विस्तार से पढ़िये.

ETV GFX
ETV GFX (ETV Bharat)

आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे: आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है. उसके पूरा होने में 2 साल से अधिक समय लग सकता है. कई जगह पर अभी भी जमीन अधिग्रहण की समस्या आ रही है. अधिकारियों से जो जानकारी मिल रही है, 2022 से ही इस पर काम चल रहा है. पांच पैकेज में इसका निर्माण होना है. चार पैकेज की एजेंसी ने काम शुरू भी कर दिया है. लेकिन एजेंसी को जमीन को लेकर कई जगह परेशानी झेलनी पड़ रही है. 189 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाले इस एक्सप्रेसवे पर 7000 करोड़ की राशि खर्च होनी है.

वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवेः 610 किलोमीटर की लंबाई में इसका निर्माण होना है. जिसमें 161.60 किलोमीटर की सड़क बिहार में है. सात पैकेज में इसका निर्माण किया जाना है. 6 का टेंडर जारी हो चुका है. 6 में से 5 को काम भी दिया जा चुका है, लेकिन वन विभाग की आपत्ति के कारण बिहार में इसका निर्माण अटका पड़ा हुआ है. वाराणसी- कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण में 70,000 पेड़ काटे जा सकते हैं. वन विभाग इसी को लेकर आपत्ति दर्ज कर रहा है. इस एक्‍सप्रेस वे को 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. बिहार में कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास और गया जिला इससे जुड़ेगा.

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवेः उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे में बड़ा हिस्सा बिहार में बनना है. जमीन अधिग्रहण का पेच इसमें फंसा हुआ है. ऐसे सर्वे का काम पूरा हो चुका है. बिहार के 10 से ज्‍यादा जिलों से यह एक्‍सप्रेसवे गुजर रहा है. जिसमें गोपालगंज, पश्‍चिम चंपारण, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, फारबिसगंज, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. कुल 607 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेस वे का 416 किलोमीटर लंबा हिस्‍सा बिहार से गुजरेगा. करीब 32 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.

ETV GFX
ETV GFX (ETV Bharat)

हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेसवेः 650 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेस वे से बिहार के नौ जिले आपस में जुड़ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक बांका, जमुई, शेखपुरा, नालंदा, पटना, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और पश्चिम चंपारण जिले से यह एक्‍सप्रेस वे गुजरेगा. यह एक्‍सप्रेसवे बिहार, झारखंड और पश्चिमी बंगाल को जोड़ेगा. बिहार के रक्‍सौल जिले से निकलकर यह पश्चिम बंगाल के हल्दिया जिले को आपस में जोड़ेगा.

बक्‍सर और भागलपुर एक्‍सप्रेसवेः एनएचएआई ने बक्‍सर और भागलपुर के बीच सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे बनाने का प्रस्‍ताव दिया था, जिसे आम बजट में केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह एक्‍सप्रेसवे करीब 308 किलोमीटर का होगा. इसके अलावा पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे और बोधगया राजगीर वैशाली दरभंगा एक्सप्रेसवे पर भी काम होना है. अभी मंजूरी मिली है. जमीन अधिग्रहण का काम आगे होगा. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को इसके लिए पत्र भेज दिया है. केंद्र सरकार बिहार के नए तीन एक्सप्रेसवे पर 26000 करोड़ की बड़ी राशि खर्च करेगी.

"जमीन अधिग्रहण एक बड़ी चुनौती है. सरकार को रास्ता निकालना होगा. वन विभाग की तरफ से भी आपत्ति होता है, इसके अलावा भी कई तरह की परेशानी है. लेकिन, सबसे सरकार को ही किसी तरीके से रास्ता निकालना होगा, क्योंकि विकास के लिए एक्सप्रेसवे आज की जरूरत है."- प्रोफेसर अजय झा, आर्थिक मामलों के जानकार

क्या होता है एक्सप्रेसवेः एक्सप्रेसवे एक विशेष प्रकार का उच्च-गति वाला सड़क मार्ग है. तेज और सुरक्षित यातायात के लिए डिजाइन किया जाता है. आमतौर पर दोनों दिशाओं के लिए कई लेन होती हैं और बीच में एक डिवाइडर होता है. एक्सप्रेसवे पर इंटरसेक्शन या क्रॉसिंग नहीं होते, जिससे यात्रा में रुकावटें नहीं आतीं. यह हाईवे या फोर-लेन सड़कों से अलग है, जहां अक्सर इंटरसेक्शन, राउंडअबाउट और ट्रैफिक सिग्नल होते हैं जो गति और यात्रा के समय को प्रभावित करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः मोदी 3.O में बिहार के लिए खुला केंद्र का खजाना तो गदगद हुई नीतीश सरकार, विपक्ष पूछ रहा- 'स्पेशल स्टेटस का क्या हुआ?' - UNION BUDGET 2024

इसे भी पढ़ेंः बिहार को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, दो एक्सप्रेसवे बनने का रास्ता साफ - expressway in Bihar

इसे भी पढ़ेंः बिहार में एक्सप्रेस वे पर अगले साल से शुरू होगा काम, मंत्री नितिन नवीन ने कहा- 4 एक्सप्रेस वे के साथ बढ़ रहे हैं आगे

पटना: एक्सप्रेसवे किसी भी शहर और राज्य के विकास की धुरी होते हैं. क्योंकि, यह न केवल यातायात को सुगम बनाता है, बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी गति देता है. बेहतर कनेक्टिविटी से न सिर्फ आर्थिक गतिविधियों में तेजी आती है, बल्कि निवेशकों का भी विश्वास बढ़ता है, जो समग्र विकास में अहम भूमिका निभाता है. एनएचएआई के अनुसार बिहार में कुल 2,025 किलोमीटर लंबे 7 एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है. इनमें तीन एक्सप्रेसवे की स्वीकृति अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने आम बजट में दी है. लेकिन, कई वजहों से निर्माण कार्य की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है.

बिहार में एक्सप्रेसवे निर्माण की स्थिति. (ETV Bharat)

एकमात्र एक्सप्रेसवे पर चल रहा है कामः देशभर में करीब 44 एक्‍सप्रेसवे ऑपरेशनल हैं. 10 से ज्‍यादा का निर्माण चल रहा है. 44 एक्‍सप्रेसवे में बिहार में एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है. बिहार का पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे के मामले में सबसे धनी है. उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पूरे देश में चर्चा में रहा है. वहीं बिहार में सात एक्सप्रेसवे से केवल आमस दरभंगा पर ही काम चल रहा है. अधिकारियों से जो जानकारी मिल रही है यदि तेजी से कम हुआ तो 2 साल और लगेंगे. वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे भी बिहार में आकर फंस गया है. वन विभाग की आपत्तियों के कारण कब काम शुरू होगा, इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.

"हम लोग रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं. एलिवेटेड के माध्यम से भी सॉल्यूशन निकला जा सकता है. केंद्र सरकार को हमने पत्र भी लिखा है और हम खुद जाकर मिलेंगे भी. जल्दी ही कोई ना कोई रास्ता निकल आएगा."- प्रेम कुमार, मंत्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

बिहार में 7 एक्सप्रेसवे बनना हैः बिहार में केंद्र सरकार से 7 एक्सप्रेसवे को स्वीकृति मिल चुकी है. तीन एक्सप्रेसवे की स्वीकृति अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने आम बजट में दी है. पहले से जो एक्सप्रेसवे स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है उसमें से फिलहाल एक को छोड़कर किसी पर काम नहीं चल रहा है. कहीं जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है तो कहीं वन विभाग की आपत्ति के कारण मामला फंसा हुआ है. कहीं अभी सर्वे का काम ही पूरा नहीं हुआ है. बिहार में बनने वाले एक्सप्रेसवे के नाम पर निर्माण की क्या स्थिति है, नीचे विस्तार से पढ़िये.

ETV GFX
ETV GFX (ETV Bharat)

आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे: आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है. उसके पूरा होने में 2 साल से अधिक समय लग सकता है. कई जगह पर अभी भी जमीन अधिग्रहण की समस्या आ रही है. अधिकारियों से जो जानकारी मिल रही है, 2022 से ही इस पर काम चल रहा है. पांच पैकेज में इसका निर्माण होना है. चार पैकेज की एजेंसी ने काम शुरू भी कर दिया है. लेकिन एजेंसी को जमीन को लेकर कई जगह परेशानी झेलनी पड़ रही है. 189 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाले इस एक्सप्रेसवे पर 7000 करोड़ की राशि खर्च होनी है.

वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवेः 610 किलोमीटर की लंबाई में इसका निर्माण होना है. जिसमें 161.60 किलोमीटर की सड़क बिहार में है. सात पैकेज में इसका निर्माण किया जाना है. 6 का टेंडर जारी हो चुका है. 6 में से 5 को काम भी दिया जा चुका है, लेकिन वन विभाग की आपत्ति के कारण बिहार में इसका निर्माण अटका पड़ा हुआ है. वाराणसी- कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण में 70,000 पेड़ काटे जा सकते हैं. वन विभाग इसी को लेकर आपत्ति दर्ज कर रहा है. इस एक्‍सप्रेस वे को 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. बिहार में कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास और गया जिला इससे जुड़ेगा.

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवेः उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे में बड़ा हिस्सा बिहार में बनना है. जमीन अधिग्रहण का पेच इसमें फंसा हुआ है. ऐसे सर्वे का काम पूरा हो चुका है. बिहार के 10 से ज्‍यादा जिलों से यह एक्‍सप्रेसवे गुजर रहा है. जिसमें गोपालगंज, पश्‍चिम चंपारण, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, फारबिसगंज, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. कुल 607 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेस वे का 416 किलोमीटर लंबा हिस्‍सा बिहार से गुजरेगा. करीब 32 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.

ETV GFX
ETV GFX (ETV Bharat)

हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेसवेः 650 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेस वे से बिहार के नौ जिले आपस में जुड़ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक बांका, जमुई, शेखपुरा, नालंदा, पटना, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और पश्चिम चंपारण जिले से यह एक्‍सप्रेस वे गुजरेगा. यह एक्‍सप्रेसवे बिहार, झारखंड और पश्चिमी बंगाल को जोड़ेगा. बिहार के रक्‍सौल जिले से निकलकर यह पश्चिम बंगाल के हल्दिया जिले को आपस में जोड़ेगा.

बक्‍सर और भागलपुर एक्‍सप्रेसवेः एनएचएआई ने बक्‍सर और भागलपुर के बीच सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे बनाने का प्रस्‍ताव दिया था, जिसे आम बजट में केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह एक्‍सप्रेसवे करीब 308 किलोमीटर का होगा. इसके अलावा पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे और बोधगया राजगीर वैशाली दरभंगा एक्सप्रेसवे पर भी काम होना है. अभी मंजूरी मिली है. जमीन अधिग्रहण का काम आगे होगा. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को इसके लिए पत्र भेज दिया है. केंद्र सरकार बिहार के नए तीन एक्सप्रेसवे पर 26000 करोड़ की बड़ी राशि खर्च करेगी.

"जमीन अधिग्रहण एक बड़ी चुनौती है. सरकार को रास्ता निकालना होगा. वन विभाग की तरफ से भी आपत्ति होता है, इसके अलावा भी कई तरह की परेशानी है. लेकिन, सबसे सरकार को ही किसी तरीके से रास्ता निकालना होगा, क्योंकि विकास के लिए एक्सप्रेसवे आज की जरूरत है."- प्रोफेसर अजय झा, आर्थिक मामलों के जानकार

क्या होता है एक्सप्रेसवेः एक्सप्रेसवे एक विशेष प्रकार का उच्च-गति वाला सड़क मार्ग है. तेज और सुरक्षित यातायात के लिए डिजाइन किया जाता है. आमतौर पर दोनों दिशाओं के लिए कई लेन होती हैं और बीच में एक डिवाइडर होता है. एक्सप्रेसवे पर इंटरसेक्शन या क्रॉसिंग नहीं होते, जिससे यात्रा में रुकावटें नहीं आतीं. यह हाईवे या फोर-लेन सड़कों से अलग है, जहां अक्सर इंटरसेक्शन, राउंडअबाउट और ट्रैफिक सिग्नल होते हैं जो गति और यात्रा के समय को प्रभावित करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः मोदी 3.O में बिहार के लिए खुला केंद्र का खजाना तो गदगद हुई नीतीश सरकार, विपक्ष पूछ रहा- 'स्पेशल स्टेटस का क्या हुआ?' - UNION BUDGET 2024

इसे भी पढ़ेंः बिहार को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, दो एक्सप्रेसवे बनने का रास्ता साफ - expressway in Bihar

इसे भी पढ़ेंः बिहार में एक्सप्रेस वे पर अगले साल से शुरू होगा काम, मंत्री नितिन नवीन ने कहा- 4 एक्सप्रेस वे के साथ बढ़ रहे हैं आगे

Last Updated : Aug 31, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.