पटना:बिहार के शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की 8 अप्रैल को बैठक बुलाई है. इस संबंध में सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दीपक कुमार की ओर से पत्र लिखा गया है. शिक्षा विभाग द्वारा बुलाई गई पिछले बैठक में शामिल होने के लिए कुलपतियों द्वारा राज्यपाल के प्रधान सचिव को लिखे गए पत्र के संदर्भ में यह बैठक बुलाई गई है.
8 अप्रैल को कुलपतियों की बुलाई गई बैठक: उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विषय और प्रसंगाधीन पत्र के आलोक में निदेशानुसार अंकित करना है कि आपके द्वारा प्रसंगाधीन पत्र के माध्यम से माननीय राज्यपाल के प्रधान सचिव का ध्यान कतिपय बिन्दुओं की ओर आकृष्ट किया गया है. उक्त बिन्दुओं पर विचार-विमर्श के लिए एक बैठक 08.04.2024 को 12:30 बजे अपराह्न में निदेशक, उच्च शिक्षा के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई है.
पांच बार बैठक.. एक में भी शामिल नहीं हुए VC: पत्र में आगे लिखा है कि उच्च शिक्षा के उपनिदेशक से अनुरोध है कि उक्त बैठक में विचार-विमर्श के लिए ससमय भाग लेने की कृपा की जाए. गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा विभाग में पांच बार कुलपतियों की बैठक बुलाई है और कभी भी कुलपति बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.
शिक्षा विभाग नाराज : शिक्षा विभाग बार-बार कुलपतियों को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र लिख रहा है और बैठक में शामिल होने की अनुमति की मांग को लेकर कुलपति राज्यपाल के प्रधान सचिव को पत्र लिख रहे हैं. कुलपतियों के इस व्यवहार से शिक्षा विभाग नाराज है. कई विश्वविद्यालयों के वित्तीय अधिकार छीन लिए गए हैं. इससे विश्वविद्यालय में कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें- राजभवन और शिक्षा विभाग का विवाद गहराया! राज्यपाल की बैठक में शामिल नहीं हुए केके पाठक