ETV Bharat / state

लालू से मुलाकात के बाद अखिलेश सिंह दिल्ली रवाना, सीट शेयरिंग पर शीर्ष नेतृत्व के साथ होगी बैठक - Akhilesh Prasad Singh

Akhilesh Prasad Singh: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर प्रतिदिन बात हो ही रही है.

Akhilesh Singh leaves for Delhi
लालू यादव से मुलाकात कर दिल्ली के लिए रवाना हुए कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 1:18 PM IST

अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना: बिहार में विधान परिषद सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है. महागठबंधन की तरफ से जिस तरह से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, ऐसे में लग रहा कि कांग्रेस के कई नेता इससे नाराज चल रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सबसे पहले राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. उसके बाद सीधे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

सीट शेयरिंग पर प्रतिदिन हो रही बात: पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो वह सीधे-सीधे यह कहते नजर आए कि ''सीट शेयरिंग पर प्रतिदिन बात हो रही है.'' वहीं, जब विधान पार्षद की सीटों को लेकर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करने वाले थे: बता दें कि शनिवार को पटना के सदाकत आश्रम में अखिलेश सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले थे. लेकिन बिना शामिल किए वह दिल्ली रवाना हो गए हैं. ऐसे में अब देखना यह है कि सदाकत आश्रम में जो कांग्रेस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया है, उसमें क्या कुछ बातें सामने आती है. कहा जा रहा कि कांग्रेस के नेताओं में विधान परिषद सीट की शेयरिंग को लेकर काफी नाराजगी है.

विधान पार्षद समीर सिंह करेंगे संबोधित: बता दें कि पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस के विधान पार्षद समीर सिंह संबोधित करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस द्वारा विधान परिषद के उम्मीदवार को लेकर जानकारी दी जा सकती है. कहा जा रहा कि आने वाला समय ही बताएगा सीट शेयरिंग पर किसी बात बनी और किसी बिगड़ी.

इसे भी पढ़े- 'कहीं नहीं जाएंगे चिराग, मांझी और कुशवाहा भी NDA के साथ', BJP सांसद का बड़ा दावा

अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना: बिहार में विधान परिषद सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है. महागठबंधन की तरफ से जिस तरह से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, ऐसे में लग रहा कि कांग्रेस के कई नेता इससे नाराज चल रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सबसे पहले राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. उसके बाद सीधे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

सीट शेयरिंग पर प्रतिदिन हो रही बात: पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो वह सीधे-सीधे यह कहते नजर आए कि ''सीट शेयरिंग पर प्रतिदिन बात हो रही है.'' वहीं, जब विधान पार्षद की सीटों को लेकर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करने वाले थे: बता दें कि शनिवार को पटना के सदाकत आश्रम में अखिलेश सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले थे. लेकिन बिना शामिल किए वह दिल्ली रवाना हो गए हैं. ऐसे में अब देखना यह है कि सदाकत आश्रम में जो कांग्रेस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया है, उसमें क्या कुछ बातें सामने आती है. कहा जा रहा कि कांग्रेस के नेताओं में विधान परिषद सीट की शेयरिंग को लेकर काफी नाराजगी है.

विधान पार्षद समीर सिंह करेंगे संबोधित: बता दें कि पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस के विधान पार्षद समीर सिंह संबोधित करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस द्वारा विधान परिषद के उम्मीदवार को लेकर जानकारी दी जा सकती है. कहा जा रहा कि आने वाला समय ही बताएगा सीट शेयरिंग पर किसी बात बनी और किसी बिगड़ी.

इसे भी पढ़े- 'कहीं नहीं जाएंगे चिराग, मांझी और कुशवाहा भी NDA के साथ', BJP सांसद का बड़ा दावा

Last Updated : Mar 9, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.