ETV Bharat / state

आज पटना लौट सकते हैं कांग्रेस के विधायक, 4 फरवरी को हैदराबाद भेजे गए थे सभी

Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की सियासत गरमायी हुई है. अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए सभी दलों की कवायद जारी है. इस बीच आज कांग्रेस के सभी विधायक हैदराबाद से पटना लौटेंगे.

बिहार कांग्रेस
बिहार कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Feb 11, 2024, 10:35 AM IST

पटना: किसी भी तरह की टूट से बचाने के लिए बिहार कांग्रेस ने अपने विधायकों को 4 फरवरी को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया था. एक हफ्ते बाद उनके तमाम विधायक आज बिहार लौट सकते हैं. आज सुबह प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी पटना पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन एकजुट हैं.

4 फरवरी को 16 विधायक हैदराबाद शिफ्ट: 28 जनवरी को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद पार्टी में टूट की अटकलों के बीच 4 फरवरी को कांग्रेस नेतृत्व ने सभी विधायकों को तेलंगाना शिफ्ट करने का फैसला किया था. जिसके बाद देर शाम तक 19 में से 16 विधायक दिल्ली से हैदराबाद भेज दिया गया. इन विधायकों को हैदराबाद से लगभग 40 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिले के कागजघाट स्थित 'सिरी नेचर वैली रिसॉर्ट' में ठहराया गया है. तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है.

कौन-कौन 16 विधायक गए थे हैदराबाद: 4 फरवरी को कांग्रेस के जो 16 विधायक हैदराबाद गए थे, उनमें विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, सचेतक राजेश राम, आफाक आलम, मुरारी गौतम, अजीत शर्मा, क्षत्रपति यादव, नीतू सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रतिमा दास, इजहारुल हक, विश्वनाथ राम, विजेंद्र चौधरी, मुन्ना तिवारी, आनंद शंकर, संतोष मिश्रा और विजय शंकर दूबे शामिल हैं. वहीं मनोहर सिंह, अबीदुर रहमान और सिद्धार्थ सौरभ हैदराबाद नहीं गए थे. हालांकि सभी ने साफ कर दिया कि वह कांग्रेस के साथ हैं.

बिहार विधानसभा में दलगत स्थिति?: 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए को पूर्ण बहुमत है. उसे 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं, जिनमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. वहीं, महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं, जिनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. एक विधायक एआईएमआईएम हैं, जो जरूरत पड़ने पर विपक्षी खेमे को समर्थन दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

श्रीशैलम के धार्मिक 'टूर' पर कांग्रेस के 16 विधायक, मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे 2 और MLA

लंबे समय बाद बिहार में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, बोले एक्सपर्ट- 'कांग्रेस का जनाधार खत्म इसलिए टूट का डर'

'अगर कोई जाना चाहेगा तो कोई रोक लेगा क्या?', हैदराबाद नहीं जाने पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव बोले

बिहार कांग्रेस के 16 MLA हैदराबाद शिफ्ट, नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले 'टूट' की आशंका

पटना: किसी भी तरह की टूट से बचाने के लिए बिहार कांग्रेस ने अपने विधायकों को 4 फरवरी को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया था. एक हफ्ते बाद उनके तमाम विधायक आज बिहार लौट सकते हैं. आज सुबह प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी पटना पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन एकजुट हैं.

4 फरवरी को 16 विधायक हैदराबाद शिफ्ट: 28 जनवरी को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद पार्टी में टूट की अटकलों के बीच 4 फरवरी को कांग्रेस नेतृत्व ने सभी विधायकों को तेलंगाना शिफ्ट करने का फैसला किया था. जिसके बाद देर शाम तक 19 में से 16 विधायक दिल्ली से हैदराबाद भेज दिया गया. इन विधायकों को हैदराबाद से लगभग 40 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिले के कागजघाट स्थित 'सिरी नेचर वैली रिसॉर्ट' में ठहराया गया है. तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है.

कौन-कौन 16 विधायक गए थे हैदराबाद: 4 फरवरी को कांग्रेस के जो 16 विधायक हैदराबाद गए थे, उनमें विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, सचेतक राजेश राम, आफाक आलम, मुरारी गौतम, अजीत शर्मा, क्षत्रपति यादव, नीतू सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रतिमा दास, इजहारुल हक, विश्वनाथ राम, विजेंद्र चौधरी, मुन्ना तिवारी, आनंद शंकर, संतोष मिश्रा और विजय शंकर दूबे शामिल हैं. वहीं मनोहर सिंह, अबीदुर रहमान और सिद्धार्थ सौरभ हैदराबाद नहीं गए थे. हालांकि सभी ने साफ कर दिया कि वह कांग्रेस के साथ हैं.

बिहार विधानसभा में दलगत स्थिति?: 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए को पूर्ण बहुमत है. उसे 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं, जिनमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. वहीं, महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं, जिनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. एक विधायक एआईएमआईएम हैं, जो जरूरत पड़ने पर विपक्षी खेमे को समर्थन दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

श्रीशैलम के धार्मिक 'टूर' पर कांग्रेस के 16 विधायक, मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे 2 और MLA

लंबे समय बाद बिहार में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, बोले एक्सपर्ट- 'कांग्रेस का जनाधार खत्म इसलिए टूट का डर'

'अगर कोई जाना चाहेगा तो कोई रोक लेगा क्या?', हैदराबाद नहीं जाने पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव बोले

बिहार कांग्रेस के 16 MLA हैदराबाद शिफ्ट, नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले 'टूट' की आशंका

Last Updated : Feb 11, 2024, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.