पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 मार्च को दिल्ली गए थे. पिछले दो दिनों में सीएम वहां एनडीए के कई नेताओं से मिले हैं. हालांकि जेडीयू के नेता इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड को काराकाट और गया सीट छोड़ना पड़ा है, जबकि शिवहर सीट उसके खाते में आई है. गया और काराकट जेडीयू की सीटिंग सीट है, इसलिए दोनों सांसदों का पत्ता कटना तय है. वहीं शिवहर से हाल ही में शामिल हुई बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद को टिकट मिलना तय है. बिहार एनडीए में अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है और उस पर मंथन चल रहा है. मुख्यमंत्री का दौरा उसी सिलसिले में महत्वपूर्ण है.
पारस आउट, कुशवाहा भी नाराज: एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई है. 40 सीटों में से बीजेपी 17, जेडीयू 16, एलजेपीआर 5, हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज होकर पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. पारस और चिराग में से नीतीश कुमार पशुपति पारस का ही पक्ष लेते रहे हैं, क्योंकि चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला था लेकिन इस बार पार्टी खुलकर पशुपति पारस के साथ दिख नहीं रही है. वहीं एक सीट मिलने से उपेंद्र कुशवाहा भी संतुष्ट नहीं थे लेकिन बीजेपी नेताओं ने विधान परिषद की एक सीट देकर उन्हें मना लिया है.
नए चेहरे को मिलेगा मौका: एनडीए में अब तय हो गया है यही 5 दल रहेंगे. हालांकि अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है और उम्मीदवारों को लेकर मंथन हो रहा है. कुछ सीटों की अदला-बदली हुई है, जिसके कारण 4 उम्मीदवारों का नाम पहले ही कट गया है. बीजेपी कई उम्मीदवारों की इस बार छुट्टी करेगी और नया चेहरा देगी. वहीं जेडीयू में भी कुछ नए चेहरे को मौका दिया जाएगा, जिसमें देवेश चंद्र ठाकुर का सीतामढ़ी से नाम तय माना जा रहा है.
21 को पटना लौटेंगे सीएम: मुख्यमंत्री एनडीए नेताओं से उम्मीदवारों को लेकर अपने दिल्ली दौरे में चर्चा कर रहे हैं. हालांकि किन नेताओं से नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है. पार्टी के नेता कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं. मुख्यमंत्री इसके अलावा अपनी आंखों का भी इलाज कराने वाले हैं. वहीं 21 मार्च को मुख्यमंत्री पटना लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार NDA में बड़ा भाई BJP, आखिर कैसे माने नीतीश? जानें इनसाइड स्टोरी की बड़ी कहानी