पटना : बिहार की तेज तर्रार IPS काम्या मिश्रा के इस्तीफा देने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. हालांकि अभी पीएचक्यू से इस्तीफे को लेकर कोई सहमति नहीं आई है. काम्या मिश्रा दरभंगा में ग्रामीण एसपी हैं. काम्या मिश्रा ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 172वीं रैंक हासिल की थी और इंडियन पुलिस सर्विस में सलेक्ट हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त उनकी उम्र महज 22 साल थी.
निजी कारणों से दिया इस्तीफा : बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा इस्तीफे की कॉपी जैसे ही पुलिस मुख्यालय पहुँची, वैसे ही इस्तीफे की चर्चा मुख्यालय से लेकर आम लोगो के बीच में बना हुआ है. काम्या फिलहाल को दरभंगा की ग्रामीण एसपी के रूप में तैनात है. उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताया है.
ओडिशा की रहने वाली हैं काम्या : ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा ने दरभंगा में ग्रामीण एसपी की तौर पर बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. काम्या ने इस मामले को अपने सूझबूझ से सुलझाकर इस मामले का सफल उद्भेदन कर सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी रहीं. लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पुलिस मुख्यालय को इस्तीफा भेजा दिया. हालांकि अभीतक उनकी इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी गई है.
22 साल की उम्र में बनी आईपीएस : बताते चले कि काम्या मिश्रा का जन्म 1 नवंबर 1996 को हुआ था. वह ओडिशा की हैं. 2019 की संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में 172वां रैंक पाकर काम्या मिश्रा ने आईपीएस ज्वाइन किया. उन्होंने बाद में ओडिशा से अपना कैडर बिहार करा लिया. उन्होंने आईपीएस के रूप में 26 अगस्त 2019 को ज्वाइन किया और दरभंगा ग्रामीण एसपी के रूप में 06 मार्च 2024 को मिली अंतिम पोस्टिंग पर रहते हुए इस्तीफा दिया है.
2021 में की आईपीएस सी शादी : दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से स्नातक करने वाली काम्या मिश्रा के पति अवधेश दीक्षित इस समय मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी हैं. दोनों की शादी 2021 में हुई थी. दोनों 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अवधेश दीक्षित का मूल राज्य राजस्थान है. उन्होंने भी काम्या की तरह आईपीएस के रूप में 26 अगस्त 2019 को ज्वाइन किया था. 26 जनवरी 2024 से अवधेश दीक्षित सिटी एसपी मुजफ्फरपुर की भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-