पटना: निर्वाचन आयोग ने जन सुराज पार्टी को 'स्कूल बस्ता' यानी कि 'स्कूल बैग' चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव में पार्टी के सभी उम्मीदवार स्कूल बैग चिन्ह पर जनता से वोट मांगेंगे. जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने यह जानकारी दी. निर्वाचन आयोग के द्वारा स्कूल बैग चुनाव चिन्ह आवंटित करने को लेकर जन सुराज परिवार को उन्होंने बधाई दी.
स्कूल बैग पर मुहर लगाने की अपीलः संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुशील सिंह कुशवाहा, तरारी विधानसभा क्षेत्र से किरण देवी, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद अमजद तथा इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) से जितेन्द्र पासवान जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ रहे हैं. इन सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह स्कूल बैग आवंटित किया गया है. उन्होंने जन सुराज पार्टी के चुनाव चिन्ह स्कूल बैग पर बटन दबाकर जन सुराज के सभी चारों उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है.
शिक्षा पर पीके का रहा है जोरः बता दें कि प्रशांत किशोर, बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था की बात कह रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने शराबबंदी के मिलने वाली राजस्व को भी शिक्षा में खर्च करने की बात कही है. प्रशांत किशोर, जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कहते रहे हैं कि अपने बच्चे को पढ़ाइये. अब उनका चुनाव चिन्ह भी स्कूल बस्ता मिला है. ऐसे में जन सुराज के प्रवक्ता संजय ठाकुर का मानना है कि प्रशांत किशोर के अभियान पर मुहर लगी है.
क्यों हो रहा उपचुनावः बता दें कि बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रही है. ये सीटें हैं तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज. 13 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. तरारी विधानसभा क्षेत्र से सुदामा प्रसाद, रामगढ़ से सुधाकर सिंह, बेलागंज से सुरेंद्र यादव और इमामगंज से जीतन राम मांझी विधायक थे. लोकसभा चुनाव 2024 में ये सभी सांसद चुने गये हैं. उनके इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
- गया में दो विधानसभा सीटों से 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, जानें अब किससे बीच होगा मुकाबला?
- पहली परीक्षा में ही बैकफुट पर प्रशांत किशोर! 4 में से दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले.. जानें वजह
- गया के बेलागंज में समर्थकों ने कल किया था बवाल, आज प्रशांत किशोर ने काट ली टिकट
- बिहार उपचुनाव में ओवैसी, मायावती, पीके की एंट्री से टेंशन! क्या NDA और महागठबंधन की बढ़ेगी मुश्किल