ETV Bharat / state

तरारी में उपचुनाव से पहले तकरार, भाकपा माले पर जनसुराज के झंडा उतारने का लगा आरोप

बिहार में चार विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव से पहले बवाल हो गया. भाकपा माले ने जनसुराज का झंड़ा उखाड़कर फेंक दिया.

जन सुराज का झंडा उखाडकर फेंका
जन सुराज का झंडा उखाडकर फेंका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 10:21 PM IST

पटना: बिहार के चार विधानसभा की खाली सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होना है. उपचुनाव में तमाम राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक रखी है. सोमवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र में विवाद खड़ा हो गया है. प्रशांत किशोर की पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के मौजूदगी में हंगामा किया. जनसुराज ने भाकपा माले पर गंभीर आरोप लगाए गए.

तरारी में उपचुनाव से पहले बवाल: जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा गया है कि पराजय से घबराकर अब भाकपा माले के समर्थक गुंडे जन सुराज पार्टी की सभाओं में उपद्रव मचा रहे हैं.उन्होंने कहा कि जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मिल रहे भारी जनसमर्थन से भाकपा माले के समर्थक बौखलाहट में है.

"घटना दुर्भाग्यपूर्ण और जनतंत्र के लिए घातक है.निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करे."- संजय कुमार ठाकुर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, जन सुराज

मनोज भारती की सभा में हंगामा: संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि अपनी संभावित पराजय से घबराकर अब भाकपा माले के समर्थक गुंडे तरारी विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की सभाओं में उपद्रव मचाने लगे हैं. 4 नवंबर को तरारी विधानसभा क्षेत्र के पीरो नगर पंचायत क्षेत्र में जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती की नुक्कड़ सभा चल रही थी. उसी दौरान भाकपा माले के समर्थक गुण्डों ने उपद्रव मचाने लगे और जन सुराज का झंडा उखाड़ कर फेंकने लगे.

निर्वाचन आयोग से शिकायत: उन्होंने निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई करने और उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने और जन सुराज की सभाओं में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है.

पटना: बिहार के चार विधानसभा की खाली सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होना है. उपचुनाव में तमाम राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक रखी है. सोमवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र में विवाद खड़ा हो गया है. प्रशांत किशोर की पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के मौजूदगी में हंगामा किया. जनसुराज ने भाकपा माले पर गंभीर आरोप लगाए गए.

तरारी में उपचुनाव से पहले बवाल: जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा गया है कि पराजय से घबराकर अब भाकपा माले के समर्थक गुंडे जन सुराज पार्टी की सभाओं में उपद्रव मचा रहे हैं.उन्होंने कहा कि जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मिल रहे भारी जनसमर्थन से भाकपा माले के समर्थक बौखलाहट में है.

"घटना दुर्भाग्यपूर्ण और जनतंत्र के लिए घातक है.निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करे."- संजय कुमार ठाकुर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, जन सुराज

मनोज भारती की सभा में हंगामा: संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि अपनी संभावित पराजय से घबराकर अब भाकपा माले के समर्थक गुंडे तरारी विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की सभाओं में उपद्रव मचाने लगे हैं. 4 नवंबर को तरारी विधानसभा क्षेत्र के पीरो नगर पंचायत क्षेत्र में जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती की नुक्कड़ सभा चल रही थी. उसी दौरान भाकपा माले के समर्थक गुण्डों ने उपद्रव मचाने लगे और जन सुराज का झंडा उखाड़ कर फेंकने लगे.

निर्वाचन आयोग से शिकायत: उन्होंने निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई करने और उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने और जन सुराज की सभाओं में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें

क्या बेलागंज में होगा खेला?, प्रचार के दौरान एक साथ दिखे जन सुराज और राजद प्रत्याशी

रामगढ़ में गरजे प्रशांत किशोर, पीएम मोदी के 56 इंच सीना और लालू यादव के परिवारवाद पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर की पार्टी को मिला 'स्कूल बैग' चुनाव चिन्ह, शिक्षा पर फोकस के बीच नई सियासी पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.