मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी में मैट्रिक की परीक्षा देने आई एक परीक्षार्थी बेहोश होकर अचानक नीचे गिर गई. इस बाद से परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन की दूसरी पाली में यह घटना घटी.
छात्रा की तबीयत बिगड़ी: मिली जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मैथ की परीक्षा थी. जहां दूसरी पाली में चल रही परीक्षा के दौरान अचानक एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. यह देख सभी परीक्षार्थियो में हड़कंप मच गया.
अस्पताल में भर्ती कराया: बाद में केंद्राधीक्षक ने स्थानीय अस्पताल को इसकी खबर दी. जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की माने तो भूख की वजह से वह बेहोश होकर गिर गई थी. जबकि कुछ लोगों का कहना था कि उसका बीपी लो था.
फिलहाल स्वास्थ्य में सुधार: बताया जा रहा कि परीक्षार्थी मनोरा निवासी अंजली कुमारी है, जो मसौढ़ी के श्रीमती गिरिजा कुंवर हाई स्कूल में परीक्षा दे रही थी. जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गई. फिलहाल उसके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है. इधर, डॉक्टर ने सलाह दिया है कि पानी की कमी और भोजन नहीं करने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी है. उसके शरीर में कमजोरी के लक्षण दिख रहे हैं.
"हमारे हाई स्कूल में अचानक एक लड़की की तबीयत बिगड़ गई. इसकी सूचना मिलते ही हमने उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा दिया है. फिलहाल उसके स्वास्थ्य में सुधार हैं." - रमेश कुमार भार्गव, सहायक केंद्रधीक्षक, श्रीमती गिरिजा कुंवर हाई स्कूल
पहले दिन 24 परीक्षार्थी निष्कासित: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर में कदाचार करते पाए जाने पर 24 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. 9 जिले से कुल 24 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए, जिसमें सर्वाधिक भोजपुर जिले में 9 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. इसके अलावा दूसरे के बदले परीक्षा देते नवादा जिले में एक इंपर्सनेट पकड़ा गया.
दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन: मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16,94,781 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इसमें छात्रों की संख्या 8,22,587 और छात्राओं की संख्या 8,72,194 है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रोजाना दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित है. परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा 23 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े- मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम