ETV Bharat / state

रोहतास में भाई का 'फर्ज' निभा रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार, अरुण के बदले अंकित दे रहा था इंटर की परीक्षा

बिहार के रोहतास में भाई के बदले परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपने चचेरे भाई के बदले इंटर की परीक्षा दे रहा था. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में भाई के बदले परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
रोहतास में भाई के बदले परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 9:16 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में इंटर परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. अपने चचेरे भाई के बदले इंटर की परीक्षा दे रहा था. डेहरी एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला जमुहार स्थित गणिनाथ कॉलेज के परीक्षा केंद्र का है.

रोहतास में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तारः इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है. सोमवार को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई. डेहरी के एसडीएम सुर्य प्रताप सिंह दलबल के साथ बाबा गणिनाथ महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तथा निरीक्षण करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में शक के आधार पर जब जांच की गई तो पाया गया की अरुण कुमार की जगह अंकित कुमार परीक्षा दे रहा है. उसके पास मौजूद आधार कार्ड भी फर्जी बताया जा रहा है.

आरोपी पर प्राथमिकी दर्जः बताया जाता है कि अरुण कुमार और अंकित कुमार आपस में दोनों चचेरा भाई है. नासरीगंज के बडीहा गांव का रहने वाले है. जांच के उपरांत मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा से अंकित कुमार को निष्कासित कर दिया गया है. एसडीएम के निर्देश पर डेहरी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अरुण कुमार को थाने लेकर आई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"गणिनाथ परीक्षा केंद्र पर जांच के क्रम में पाया गया कि अरुण कुमार की जगह अंकित कुमार परीक्षा दे रहा है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए मुफस्सिल डिहरी थाने को निर्देशित किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." -सूर्यप्रताप सिंह, एसडीएम, डेहरी रोहतास

यह भी पढ़ेंः बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़ाया मुन्ना भाई, किसी और के बदले आया था परीक्षा देने

रोहतासः बिहार के रोहतास में इंटर परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. अपने चचेरे भाई के बदले इंटर की परीक्षा दे रहा था. डेहरी एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला जमुहार स्थित गणिनाथ कॉलेज के परीक्षा केंद्र का है.

रोहतास में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तारः इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है. सोमवार को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई. डेहरी के एसडीएम सुर्य प्रताप सिंह दलबल के साथ बाबा गणिनाथ महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तथा निरीक्षण करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में शक के आधार पर जब जांच की गई तो पाया गया की अरुण कुमार की जगह अंकित कुमार परीक्षा दे रहा है. उसके पास मौजूद आधार कार्ड भी फर्जी बताया जा रहा है.

आरोपी पर प्राथमिकी दर्जः बताया जाता है कि अरुण कुमार और अंकित कुमार आपस में दोनों चचेरा भाई है. नासरीगंज के बडीहा गांव का रहने वाले है. जांच के उपरांत मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा से अंकित कुमार को निष्कासित कर दिया गया है. एसडीएम के निर्देश पर डेहरी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अरुण कुमार को थाने लेकर आई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"गणिनाथ परीक्षा केंद्र पर जांच के क्रम में पाया गया कि अरुण कुमार की जगह अंकित कुमार परीक्षा दे रहा है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए मुफस्सिल डिहरी थाने को निर्देशित किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." -सूर्यप्रताप सिंह, एसडीएम, डेहरी रोहतास

यह भी पढ़ेंः बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़ाया मुन्ना भाई, किसी और के बदले आया था परीक्षा देने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.