ETV Bharat / state

इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर रहा आसान, सेंटर से बाहर निकली छात्राओं ने कहा- '100 में 100 आएंगे' - बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा

Intermediate Exam In Patna: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा एक फरवरी से आयोजित हो रही है. चौथे दिन पहली पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकली छात्राओं में खुशी देखने को मिली. छात्राओं ने कहा कि इस बार अंग्रेजी का प्रश्न काफी आसान रहा. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 3:18 PM IST

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा

पटनाः इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. साइंस और कॉमर्स संकाय के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा देकर निकलती छात्राओं ने कहा कि प्रश्न पत्र बहुत आसान रहा. मॉडल पेपर सॉल्व करने का काफी फायदा मिला. ग्रामर पोर्शन इतना आसान रहा कि परीक्षा खत्म होने से आधे घंटे पहले सभी उत्तर लिख ली. छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा शानदार गई है और अंक भी अच्छे आएंगे.

लिटरेचर से अधिक प्रश्नः छात्रा श्रेया आनंद ने कहा कि प्रश्न पत्र बहुत आसान था. लिटरेचर पोर्शन से अधिक प्रश्न पूछे गए थे. ग्रामर से 10 नंबर का था बाकी एप्लीकेशन राइटिंग और पैराग्राफ से संबंधित प्रश्न थे. सभी प्रश्न बहुत आसान थे और सब्जेक्टिव प्रश्न में मॉडल पेपर से मिलता-जुलता काफी प्रश्न था. बिहार बोर्ड ने जो मॉडल पेपर जारी किया था उसे किसी ने सॉल्व किया है तो उसकी परीक्षा बहुत अच्छी गई होगी.

"इसबार लिटरेचर पोर्शन से अधिक प्रशन रहे. ग्रामर से 10 नंबर का प्रश्न था. सभी प्रश्न काफी आसान रहा. बिहार बोर्ड का मॉडल पेपर सॉल्व करना फायदेमंद रहा." -श्रेया आनंद, छात्रा

पटना में परीक्षा केंद्र के बाहर छात्राओं व अभिभावक की भीड़
पटना में परीक्षा केंद्र के बाहर छात्राओं व अभिभावक की भीड़

प्रश्न काफी आसान रहाः छात्रा खुशी कुमारी ने कहा कि एक एप्लीकेशन और एक लेटर में से किसी एक को लिखना था. उन्होंने लेटर टू फ्रेंड लिखा है. इसके अलावा मिलान करने वाले प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें आर्टिस्ट के आर्ट और उनके नाम का मिलान करना था. लिटरेचर बुक को अच्छे से पढ़कर गई थी और प्रश्न उन्हें काफी आसान लगा.

ग्रामर पोर्शन बहुत आसान: छात्रा शिल्पी कुमारी ने कहा कि प्रश्न पत्र उम्मीद से अधिक आसान था. ग्रामर पोर्शन बहुत आसान लगा. उम्मीद है 100 में 100 अंक आएंगे. परीक्षा खत्म होने से आधे घंटे पहले ही सभी प्रश्न के उत्तर लिख ली थी. ज्यादा घुमा फिराकर प्रश्न नहीं पूछे गए थे.

"लिटरेचर में भी आसान प्रश्न थे और ग्रामर के भी आसान थे. अब तक सारा पेपर अच्छा गया है. अब एक केमिस्ट्री और हिंदी विषय बचा हुआ है. केमिस्ट्री अच्छा चला जाएगा तो सारा पेपर अच्छा चला जाएगा." -शिल्पी कुमारी, छात्रा

95 अंक आ जाएंगेः छात्रा मेहर फातिमा ने बताया कि प्रश्न पत्र बहुत आसान थे. मॉडल पेपर बनाने से क्वेश्चन का पैटर्न समझ में आ गया था. ग्रामेटिकल एरर को हटा दे तो 100 में उन्हें 95 अंक आसानी से आ जाएंगे. परीक्षा उनकी बहुत अच्छी गई है. बता दें की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है.

यह भी पढ़ेंः'फिजिक्स प्रश्नों ने किसी को उलझाया तो कई के खिले चेहरे', मसौढ़ी में तीसरे दिन इंटर की परीक्षा संपन्न

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा

पटनाः इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. साइंस और कॉमर्स संकाय के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा देकर निकलती छात्राओं ने कहा कि प्रश्न पत्र बहुत आसान रहा. मॉडल पेपर सॉल्व करने का काफी फायदा मिला. ग्रामर पोर्शन इतना आसान रहा कि परीक्षा खत्म होने से आधे घंटे पहले सभी उत्तर लिख ली. छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा शानदार गई है और अंक भी अच्छे आएंगे.

लिटरेचर से अधिक प्रश्नः छात्रा श्रेया आनंद ने कहा कि प्रश्न पत्र बहुत आसान था. लिटरेचर पोर्शन से अधिक प्रश्न पूछे गए थे. ग्रामर से 10 नंबर का था बाकी एप्लीकेशन राइटिंग और पैराग्राफ से संबंधित प्रश्न थे. सभी प्रश्न बहुत आसान थे और सब्जेक्टिव प्रश्न में मॉडल पेपर से मिलता-जुलता काफी प्रश्न था. बिहार बोर्ड ने जो मॉडल पेपर जारी किया था उसे किसी ने सॉल्व किया है तो उसकी परीक्षा बहुत अच्छी गई होगी.

"इसबार लिटरेचर पोर्शन से अधिक प्रशन रहे. ग्रामर से 10 नंबर का प्रश्न था. सभी प्रश्न काफी आसान रहा. बिहार बोर्ड का मॉडल पेपर सॉल्व करना फायदेमंद रहा." -श्रेया आनंद, छात्रा

पटना में परीक्षा केंद्र के बाहर छात्राओं व अभिभावक की भीड़
पटना में परीक्षा केंद्र के बाहर छात्राओं व अभिभावक की भीड़

प्रश्न काफी आसान रहाः छात्रा खुशी कुमारी ने कहा कि एक एप्लीकेशन और एक लेटर में से किसी एक को लिखना था. उन्होंने लेटर टू फ्रेंड लिखा है. इसके अलावा मिलान करने वाले प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें आर्टिस्ट के आर्ट और उनके नाम का मिलान करना था. लिटरेचर बुक को अच्छे से पढ़कर गई थी और प्रश्न उन्हें काफी आसान लगा.

ग्रामर पोर्शन बहुत आसान: छात्रा शिल्पी कुमारी ने कहा कि प्रश्न पत्र उम्मीद से अधिक आसान था. ग्रामर पोर्शन बहुत आसान लगा. उम्मीद है 100 में 100 अंक आएंगे. परीक्षा खत्म होने से आधे घंटे पहले ही सभी प्रश्न के उत्तर लिख ली थी. ज्यादा घुमा फिराकर प्रश्न नहीं पूछे गए थे.

"लिटरेचर में भी आसान प्रश्न थे और ग्रामर के भी आसान थे. अब तक सारा पेपर अच्छा गया है. अब एक केमिस्ट्री और हिंदी विषय बचा हुआ है. केमिस्ट्री अच्छा चला जाएगा तो सारा पेपर अच्छा चला जाएगा." -शिल्पी कुमारी, छात्रा

95 अंक आ जाएंगेः छात्रा मेहर फातिमा ने बताया कि प्रश्न पत्र बहुत आसान थे. मॉडल पेपर बनाने से क्वेश्चन का पैटर्न समझ में आ गया था. ग्रामेटिकल एरर को हटा दे तो 100 में उन्हें 95 अंक आसानी से आ जाएंगे. परीक्षा उनकी बहुत अच्छी गई है. बता दें की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है.

यह भी पढ़ेंः'फिजिक्स प्रश्नों ने किसी को उलझाया तो कई के खिले चेहरे', मसौढ़ी में तीसरे दिन इंटर की परीक्षा संपन्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.