ETV Bharat / state

आरक्षण पर विपक्ष के हमले से निपटने के लिए बिहार BJP का एक्शन प्लान तैयार, OBC मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति - Bihar BJP - BIHAR BJP

Bihar BJP OBC Morcha Meeting: आरक्षण पर देश में सियासत गरमायी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी 65 फीसदी आरक्षण को लेकर बिहार सरकार को घेरने में जुटे हैं. इन सब के बीच बिहार बीजेपी ने भी विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की.

Bihar BJP
बिहार बीजेपी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 6:36 AM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अगुवाई में नेताओं ने भविष्य की रणनीतियों पर मंथन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया.

आरक्षण पर ओबीसी मोर्चा की बैठक: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सह भूमि सुधार और राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए ओबीसी मोर्चा का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने सभी नेताओं से केंद्र की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि हाल ही में पेश बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है, इसे लोगों को बताने की जरूरत है.

"भाजपा के संगठन को मजबूत करने में ओबीसी मोर्चा का अहम योगदान रहा है. आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. आरक्षण का मसला हो या विशेष पैकेज की बात, हमें लोगों के बीच जाकर सच्चाई बताना होगा."- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक: वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की भी बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में आगामी चुनाव से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेता भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:

'PM मोदी को बिहार के विकास की चिंता, 65 फीसदी आरक्षण पर थेथरोलोजी कर रहे हैं तेजस्वी यादव', BJP का बड़ा बयान - Bihar BJP

'समाज में अभी भी छुआछूत, तो कैसे की जा सकती एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की बात'?- तेजस्वी यादव - SC ST reservation

'बाबा साहेब अंबेडकर की बात मानते हैं तो हर 10 साल में होनी चाहिए एससी-एसटी आरक्षण की समीक्षा'- पटना में बोले, जीतन राम मांझी - SC ST reservation

पटना: राजधानी पटना स्थित बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अगुवाई में नेताओं ने भविष्य की रणनीतियों पर मंथन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया.

आरक्षण पर ओबीसी मोर्चा की बैठक: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सह भूमि सुधार और राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए ओबीसी मोर्चा का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने सभी नेताओं से केंद्र की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि हाल ही में पेश बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है, इसे लोगों को बताने की जरूरत है.

"भाजपा के संगठन को मजबूत करने में ओबीसी मोर्चा का अहम योगदान रहा है. आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. आरक्षण का मसला हो या विशेष पैकेज की बात, हमें लोगों के बीच जाकर सच्चाई बताना होगा."- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक: वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की भी बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में आगामी चुनाव से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेता भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:

'PM मोदी को बिहार के विकास की चिंता, 65 फीसदी आरक्षण पर थेथरोलोजी कर रहे हैं तेजस्वी यादव', BJP का बड़ा बयान - Bihar BJP

'समाज में अभी भी छुआछूत, तो कैसे की जा सकती एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की बात'?- तेजस्वी यादव - SC ST reservation

'बाबा साहेब अंबेडकर की बात मानते हैं तो हर 10 साल में होनी चाहिए एससी-एसटी आरक्षण की समीक्षा'- पटना में बोले, जीतन राम मांझी - SC ST reservation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.