पटना: राजधानी पटना स्थित बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अगुवाई में नेताओं ने भविष्य की रणनीतियों पर मंथन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया.
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में संगठनात्मक कार्यों के निमित्त ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक को माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ @DilipJaiswalBJP जी ने संबोधित किया।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 11, 2024
इस अवसर पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम मंडल जी, राज्यसभा सांसद श्री शंभु शरण पटेल जी,… pic.twitter.com/zTtxNbLkDh
आरक्षण पर ओबीसी मोर्चा की बैठक: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सह भूमि सुधार और राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए ओबीसी मोर्चा का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने सभी नेताओं से केंद्र की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि हाल ही में पेश बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है, इसे लोगों को बताने की जरूरत है.
"भाजपा के संगठन को मजबूत करने में ओबीसी मोर्चा का अहम योगदान रहा है. आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. आरक्षण का मसला हो या विशेष पैकेज की बात, हमें लोगों के बीच जाकर सच्चाई बताना होगा."- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक: वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की भी बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में आगामी चुनाव से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेता भी शामिल हुए.
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान बैठक में उपस्थित सम्मानित सदस्यगण के साथ आगामी चुनाव से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई। @BJP4Bihar @TawdeVinod #BJP4Bihar #Bihar pic.twitter.com/U6fDY190Oa
— Dr Dilip Jaiswal MLC 🇮🇳(Modi ka Parivar) (@DilipJaiswalBJP) August 11, 2024
ये भी पढ़ें: