पटना : बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बिहार बीजेपी कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, संगठन महामंत्री भिखूभाई दिलसानिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी, कोर कमेटी के सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, नित्यानंद राय, पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन, अश्विनी चौबे, नीरज कुमार बबलू और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय सहित पार्टी के सभी कोर कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
सदस्यता अभियान की समीक्षा : बीजेपी का अभी सदस्यता अभियान चल रहा है. आज की बैठक में प्रदेश में पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई. पार्टी ने बिहार में एक करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसी को लेकर पूरे प्रदेश में किस तरीके से अभियान चलाया जा रहा है इसकी भी समीक्षा की गई.
विधानसभा के 4 सीटों के उपचुनाव पर चर्चा : कोर कमेटी ने बिहार विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की. इन चार सीटों में एनडीए गठबंधन खासकर बीजेपी जिन-जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उस पर पार्टी आगे की रणनीति प्रत्याशियों के नाम को लेकर भी चर्चा हुई. बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान चार विधायक सांसद चुने गए थे, इसी कारण चार सीट रिक्त हुई. इमामगंज, बेलागंज रामगढ़ एवं तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन चार सीटों में तरारी और रामगढ़ सीट बीजेपी के खाते में है. जबकि इमामगंज हिंदुस्तानी एवं मोर्चा एवं बेलागंज जनता दल यू के कोटे में है.
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक में तैयारी की समीक्षा की. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी किन-किन सीटों पर अपनी दावेदारी कर सकती है, इसको लेकर भी आज की कोर कमेटी की बैठक में चर्चा की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें-
- 'सही जगह वोट करने से होगा विकास, वरना महिलाओं से होगी छेड़छाड़', जेपी नड्डा का विस्फोटक बयान - JP Nadda
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन, एक क्लिक में जानें यहां मिलने वाली सुविधाएं - Regional Eye Institute
- कयासों के बाजार पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, कहा- 'बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब..' - CM Nitish Kumar