ETV Bharat / state

एयर प्रेशर मशीन से हवा भरते समय श्रमिक की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप - Worker Health deteriorated in Alwar - WORKER HEALTH DETERIORATED IN ALWAR

Company worker Suspicious Death, अलवर के एक पेंट कंपनी में कार्यरत श्रमिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि एयर प्रेशर मशीन से उसके मुंह में जबरन हवा भरी गई, जिससे उसकी मौत हुई.

अस्पताल में श्रमिक की मौत
अस्पताल में श्रमिक की मौत (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 4:51 PM IST

अस्पताल में श्रमिक की मौत (ETV Bharat Alwar)

अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र एक पेंट कंपनी में कार्यरत श्रमिक की एयर प्रेशर मशीन से हवा भरते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में कंपनी के अन्य साथियों ने श्रमिक को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. कंपनी के लोगों ने श्रमिक के परिजन को इसकी सूचना दी. थाने के एएसआई ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई है.

3 साल से काम कर रहा था श्रमिक : उद्योग नगर थाने के एएसआई साधुराम ने बताया कि मृतक के भाई रंजीत कुमार ने रिपोर्ट दी कि उद्योग नगर क्षेत्र के एक कंपनी में संजीत कुमार पुत्र शिवजी प्रसाद निवासी जानकी नगर बिहार करीब 3 साल से काम कर रहा था. यह ठेकेदार के माध्यम से कंपनी से जुड़ा था, जो 15 जुलाई को सुबह 10 बजे कंपनी में ही एयर प्रेशर मशीन से मुंह से हवा भर रहा था. इस दौरान श्रमिक संजीत के मुंह के अंदर हवा चली गई, जिससे तबीयत खराब हो गई. इसपर कंपनी के अन्य साथियों ने संजीत को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधर पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

पढ़ें. नशा मुक्ति केंद्र के बाहर युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के भाई रंजीत ने बताया कि कंपनी के लोगों से फोन पर सूचना मिली थी कि संजीत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद वह बिहार से अलवर के लिए निकले. संजीत अलवर में किराए पर कमरा लेकर रहता था. वह एक पेंट की कंपनी में काम करता था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके मुंह में जबरन हवा भरी गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी. संजीत की शादी नवंबर में होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई.

अस्पताल में श्रमिक की मौत (ETV Bharat Alwar)

अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र एक पेंट कंपनी में कार्यरत श्रमिक की एयर प्रेशर मशीन से हवा भरते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में कंपनी के अन्य साथियों ने श्रमिक को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. कंपनी के लोगों ने श्रमिक के परिजन को इसकी सूचना दी. थाने के एएसआई ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई है.

3 साल से काम कर रहा था श्रमिक : उद्योग नगर थाने के एएसआई साधुराम ने बताया कि मृतक के भाई रंजीत कुमार ने रिपोर्ट दी कि उद्योग नगर क्षेत्र के एक कंपनी में संजीत कुमार पुत्र शिवजी प्रसाद निवासी जानकी नगर बिहार करीब 3 साल से काम कर रहा था. यह ठेकेदार के माध्यम से कंपनी से जुड़ा था, जो 15 जुलाई को सुबह 10 बजे कंपनी में ही एयर प्रेशर मशीन से मुंह से हवा भर रहा था. इस दौरान श्रमिक संजीत के मुंह के अंदर हवा चली गई, जिससे तबीयत खराब हो गई. इसपर कंपनी के अन्य साथियों ने संजीत को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधर पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

पढ़ें. नशा मुक्ति केंद्र के बाहर युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के भाई रंजीत ने बताया कि कंपनी के लोगों से फोन पर सूचना मिली थी कि संजीत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद वह बिहार से अलवर के लिए निकले. संजीत अलवर में किराए पर कमरा लेकर रहता था. वह एक पेंट की कंपनी में काम करता था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके मुंह में जबरन हवा भरी गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी. संजीत की शादी नवंबर में होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.