पटना : बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने आज उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा की ओर से इसके अधिसूचना भी जारी हो गई है. महेश्वर हजारी ने बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात और मशवरा के बाद हमने यह फैसला लिया है. अब आला कमान जो भी जिम्मेदारी देंगे उस पर काम करेंगे.
ईटीवी भारत का सवाल : क्या कोई नाराजगी है?
महेश्वर हजारी का जवाब : कहीं से कोई नाराजगी नहीं है. मैं पार्टी का समर्पित सिपाही हूं. जब से पार्टी बनी है, तब से आला कमान के निर्देश का हम पालन करते रहे हैं.
ईटीवी भारत का सवाल : बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. साथ ही लोकसभा का चुनाव भी जल्द ही होगा, तो क्या दोनों में से किसी चीज का आश्वासन मिला है?
महेश्वर हजारी का जवाब : जो भी आला कमान फैसला लेंगे उसका हम पालन करेंगे. कहीं से कोई नाराजगी की बात नहीं है, जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वाहन करेंगे.
2020 से हैं उपाध्यक्ष : बता दें कि महेश्वर हजारी 2020 में एनडीए की सरकार के समय ही विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाए गए थे. तब से लगातार इसी पद पर हैं. कहा जाता है कि मंत्री पद नहीं मिलने से कहीं न कहीं नाराजगी उनके मन में थी. महेश्वर हजारी कई विभाग में मंत्री रह चुके हैं और समस्तीपुर से सांसद भी रह चुके हैं.
मंत्री बनने की चर्चा जोरों पर : कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बार कुछ ना कुछ आश्वासन मिला है. चूंकि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होना है, अधिक संभावना है कि महेश्वर हजारी को फिर से मंत्री ही बनाया जाए. वैसे समस्तीपुर सीट जदयू को मिलता है तो महेश्वर हजारी को वहां से चुनाव भी लड़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-
महेश्वर हजारी ने डिप्टी स्पीकर बनने के बाद कहा, सबको लेकर चलेंगे साथ
बिहार में विपक्षी नेता कर रहे पब्लिसिटी स्टंट, JDU के सभी विधायक एकजुट : महेश्वर हजारी