पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. कैमूर के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बदल गए हैं. वहीं अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सिवान की भी पोस्टिंग की गई है. मनन राम को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सीतामढ़ी में पोस्टिंग की गई है.
बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का सिलसिला जारी है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला किया गया है. 10 अधिकारियों में से 6 को अपर समाहर्ता बनाया गया है. चार जिलों में नए डीडीसी की पोस्टिंग हुई है. राजेश्वरी पांडे को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद कैमूर में पोस्टिंग की गई है.
6 जिलों के एडीएम बदले: अमित कुमार उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद कटिहार में पोस्टिंग की गई है. मुकेश कुमार उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सिवान में पोस्टिंग की गई है. चकिया अनुमंडल पदाधिकारी शंभू शरण पांडे को अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सारण के पद पर स्थापित किया गया है.
उपेंद्र प्रसाद सिंह बने सिवान के ADM: उपेंद्र प्रसाद सिंह अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सिवान में पोस्टिंग की गई है. श्रीमती आरती अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी खगड़िया में पोस्टिंग की गई है. मनोज कुमार अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर में पोस्टिंग की गई है. कुमार रविंद्र अपर समाहर्ता विभागीय जांच पश्चिम चंपारण बेतिया में पोस्टिंग की गई है.
इसे भी पढ़े- पटनाः अफसरों में होगी बड़ी फेरबदल, IAS और IPS का तबादला होना तय