ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में साल 2024 में 339 नक्सलियों पर बड़ी कामयाबी, मारे गए 2 करोड़ से ज्यादा के इनामी माओवादी - HAPPY NEW YEAR 2025

दंतेवाड़ा पुलिस को साल 2024 में नक्सली मोर्चे पर ऐतिहासिक सफलता मिली है.

Happy New Year 2025
दंतेवाड़ा पुलिस को साल 2024 में बड़ी कामयाबी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Dec 31, 2024, 10:47 AM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा पुलिस के लिए साल 2024 नक्सली मोर्चे पर काफी सफलता पूर्ण रहा है. अलग अलग अभियानों में पुलिस ने माओवादियों को मार गिराया है. जिनके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है. यह आंकड़ा जिले के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है. 2024 में मिले इस आंकड़ें को दंतेवाड़ा जिले के निवासी हमेशा याद रखेंगे. 2024 की सफलताओं को दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने जारी किया है.

सरेंडर नक्सलियों का आंकड़ा: छत्तीसगढ़ सरकार की नीति लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत साल 2024 में नक्सल विचारधारा को छोड़कर शासन की मुख्यधारा में जुड़कर 41 इनामी माओवादियों सहित कुल 234 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर नक्सलियों में से 4 पर 8 लाख रुपये का इनाम, 4 पर 5 लाख रुपये का इनाम, 1 पर 3 लाख का इनाम, 6 पर 2 लाख रुपये का इनाम और 26 पर 1 लाख रुपये के इनामी माओवादी शामिल है.

Happy New Year 2025
मारे गए नक्सलियों से बरामद आर्म्स (ETV Bharat Chhattisgarh)

गिरफ्तार माओवादियों का आंकड़ा: साल 2024 में कुल 56 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 1 पर 5 लाख इनामी व 5 पर 1 लाख का इनाम घोषित है. अन्य 50 पर कोई इनाम घोषित नहीं था.

Happy New Year 2025
दंतेवाड़ा में 49 नक्सली ढेर (ETV Bharat Chhattisgarh)

मारे गये माओवादियों का आंकड़ा: जिले के डीआरजी बस्तर फाईटर्स व सीआरपीएफ ने कुल 49 माओवादियों को मार गिराया गया. जिसमें से 44 इनामी नक्सलियों पर 2 करोड़ 72 लाख रुपये घोषित था. जिसमें 2 माओवादियों के ऊपर 25 लाख इनाम, 1 पर 10 लाख इनाम, 14 पर 8 लाख इनाम, 20 पर 5 लाख इनाम, 5 पर 2 लाख इनाम व 2 पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Happy New Year 2025
234 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

इसके अतिरिक्त नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर व सीआरपीएफ और एसटीएफ के साथ संयुक्त नक्सल गस्त सर्च अभियान में 62 नक्सलियों को भी मार गिराने में सफलता सुरक्षाबलों को मिली है.

Happy New Year 2025
दंतेवाड़ा ईयर एंडर (ETV Bharat Chhattisgarh)

मारे गए नक्सलियों से बरामद आर्म्स/एम्युनेशन: मारे गये माओवादी से 3 एके-47, 01 इंसास एलएमजी, 03 इंसास रायफल, 05 एसएलआर रायफल, 02 303 रायफल, 08 315 बोर रायफल, 03 बीजीएल लांचर, 08 भरमार बन्दूक, 06 12 बोर, 02 देशी कट्टा सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व कारतूस बरामद किया गया है.

न्यू ईयर से पहले बलौदाबाजार के कसडोल में चाकूबाजी, नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे सहित 3 घायल
New Year 2025: भिलाई ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग, 190 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 20 से ज्यादा ड्रंक एंड ड्राइव केस
नए साल पर भी सैलरी नहीं, डीएमएफ फंड से हर महीने देने पड़ते हैं 50 लाख, कर्मचारी परेशान

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा पुलिस के लिए साल 2024 नक्सली मोर्चे पर काफी सफलता पूर्ण रहा है. अलग अलग अभियानों में पुलिस ने माओवादियों को मार गिराया है. जिनके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है. यह आंकड़ा जिले के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है. 2024 में मिले इस आंकड़ें को दंतेवाड़ा जिले के निवासी हमेशा याद रखेंगे. 2024 की सफलताओं को दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने जारी किया है.

सरेंडर नक्सलियों का आंकड़ा: छत्तीसगढ़ सरकार की नीति लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत साल 2024 में नक्सल विचारधारा को छोड़कर शासन की मुख्यधारा में जुड़कर 41 इनामी माओवादियों सहित कुल 234 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर नक्सलियों में से 4 पर 8 लाख रुपये का इनाम, 4 पर 5 लाख रुपये का इनाम, 1 पर 3 लाख का इनाम, 6 पर 2 लाख रुपये का इनाम और 26 पर 1 लाख रुपये के इनामी माओवादी शामिल है.

Happy New Year 2025
मारे गए नक्सलियों से बरामद आर्म्स (ETV Bharat Chhattisgarh)

गिरफ्तार माओवादियों का आंकड़ा: साल 2024 में कुल 56 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 1 पर 5 लाख इनामी व 5 पर 1 लाख का इनाम घोषित है. अन्य 50 पर कोई इनाम घोषित नहीं था.

Happy New Year 2025
दंतेवाड़ा में 49 नक्सली ढेर (ETV Bharat Chhattisgarh)

मारे गये माओवादियों का आंकड़ा: जिले के डीआरजी बस्तर फाईटर्स व सीआरपीएफ ने कुल 49 माओवादियों को मार गिराया गया. जिसमें से 44 इनामी नक्सलियों पर 2 करोड़ 72 लाख रुपये घोषित था. जिसमें 2 माओवादियों के ऊपर 25 लाख इनाम, 1 पर 10 लाख इनाम, 14 पर 8 लाख इनाम, 20 पर 5 लाख इनाम, 5 पर 2 लाख इनाम व 2 पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Happy New Year 2025
234 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

इसके अतिरिक्त नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर व सीआरपीएफ और एसटीएफ के साथ संयुक्त नक्सल गस्त सर्च अभियान में 62 नक्सलियों को भी मार गिराने में सफलता सुरक्षाबलों को मिली है.

Happy New Year 2025
दंतेवाड़ा ईयर एंडर (ETV Bharat Chhattisgarh)

मारे गए नक्सलियों से बरामद आर्म्स/एम्युनेशन: मारे गये माओवादी से 3 एके-47, 01 इंसास एलएमजी, 03 इंसास रायफल, 05 एसएलआर रायफल, 02 303 रायफल, 08 315 बोर रायफल, 03 बीजीएल लांचर, 08 भरमार बन्दूक, 06 12 बोर, 02 देशी कट्टा सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व कारतूस बरामद किया गया है.

न्यू ईयर से पहले बलौदाबाजार के कसडोल में चाकूबाजी, नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे सहित 3 घायल
New Year 2025: भिलाई ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग, 190 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 20 से ज्यादा ड्रंक एंड ड्राइव केस
नए साल पर भी सैलरी नहीं, डीएमएफ फंड से हर महीने देने पड़ते हैं 50 लाख, कर्मचारी परेशान
Last Updated : Dec 31, 2024, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.