जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती-2021 में बड़े पैमाने पर पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी से परीक्षा पास करवाने वाले गिरोह का एसओजी ने खुलासा किया है. इस गिरोह के तार प्रदेश में 2014 की एसआई भर्ती और 2015 की कांस्टेबल भर्ती में हुई धांधली से भी जुड़ रहे हैं. अब एसओजी एसआई भर्ती-2021 के साथ ही एसआई भर्ती-2014 और कांस्टेबल भर्ती-2015 में हुई धांधली के उलझे हुए धागे भी सुलझाने में जुटी है. एसओजी को इस पूरी गुत्थी का एक सिरा ट्रेनी एसआई से पूछताछ में मिला है. इसके बाद एसओजी एक-एक कर सभी धागे खोलने में जुटी है.
जांच में अब तक सामने आया है कि लेक्चरर वर्षा ने डमी अभ्यर्थी बनकर 15-15 लाख रुपए लेकर रिश्ते में बहन लगने वाली भगवती और इंदुबाला के लिए एसआई भर्ती-2021 की परीक्षा दी थी. इसके बाद वह खुद भी इस भर्ती परीक्षा में बैठी थी. दोनों बहनें और खुद भी पास हो गई. उसे डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठने के लिए भरतपुर एसपी ऑफिस में तैनात एसआई जगदीश सिहाग ने राजी किया था. एसओजी ने उसे और इंदुबाला को गिरफ्तार कर लिया है. भगवती पहले ही एसओजी के हत्थे चढ़ चुकी है. जबकि डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा में बैठने वाली वर्षा (लेक्चरर) अभी फरार है.
इसे भी पढ़ें - पेपर लीक मामले में बड़े एक्शन में भजनलाल सरकार, CMR में हुई हाईलेवल समीक्षा
बहनों को एसआई बनाने के लिए रचा षड्यंत्र : एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि भरतपुर एसपी ऑफिस में तैनात जगदीश ने अपनी दो कांस्टेबल बहनों भगवती और इंदुबाला को एसआई बनाने के लिए पूरी साजिश रची. उसने अपनी रिश्तेदार वर्षा (लेक्चरर) को डमी अभ्यर्थी के रूप में भगवती और इंदुबाला की जगह परीक्षा दिलवाई और 15-15 लाख रुपए रुपए दिए. एसआई भर्ती की परीक्षा तीन दिन हुई. उसने पहले दो दिन डमी अभ्यर्थी के तौर पर परीक्षा दी. फिर आखिरी दिन खुद भी एसआई की परीक्षा दी.
जगदीश खुद भी 10 लाख देकर बना थानेदार : एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि जगदीश का साल 2014 में एसआई के पद पर चयन हुआ था. यह भी खुलासा हुआ है कि उसने नकल कर परीक्षा पास की थी और बदले में दस लाख रुपए दिए थे. नकल कर उसने उस परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की थी. उसे पहली पोस्टिंग बालोतरा में मिली थी. जहां वह रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी के हत्थे चढ़ा था. हालांकि, इस मामले में बाद में वह बरी हो गया था. उसे एसओजी ने भरतपुर एसपी ऑफिस से गिरफ्तार किया है. फिलहाल वह 19 मार्च तक रिमांड पर है.
इसे भी पढ़ें - एसआई भर्ती पेपर लीक: SOG ने टॉपर सहित 14 प्रशिक्षु SI को किया गिरफ्तार, परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक भी धरा
एसआई भर्ती-2014 में ब्लूटूथ से नकल के आरोप : एसआई भर्ती-2014 भी विवादों में रही है. तब ब्लूटूथ के जरिए नकल करवाकर परीक्षा पास करवाने के आरोप लगे थे. अब जगदीश सिहाग की गिरफ्तारी और पूछताछ में हुए खुलासे के बाद यह साफ होने लगा है कि एसआई भर्ती-2014 में भी बेरोजगारों के सपनों का सौदा हुआ था और मेहनत करने वाले युवाओं के साथ दगा हुआ. फिलहाल एसओजी इस मामले की कड़ियां जोड़ने में लगी है.
इंदुबाला और भगवती साथ बनी थी कांस्टेबल : इंदुबाला और भगवती साथ ही कांस्टेबल बनी थी. दोनों 2015 बैच की कांस्टेबल हैं और अभी जालोर में उनकी पोस्टिंग है. दोनों से एसओजी की अब तक की पूछताछ में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2015 में भी गड़बड़ी होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इंदुबाला खुद भी पेपर लीक गिरोह से जुड़ी थी. अब एसआई भर्ती-2014 और कांस्टेबल भर्ती-2015 को लेकर भी एसओजी जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें - एसआई भर्ती पेपर लीक, निजी स्कूल से आउट हुआ पेपर, किरोड़ी मीणा एसओजी के एडीजी से मिले
गिरफ्तार आरोपियों से एसओजी कर रही पूछताछ : एसओजी के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि पेपर लीक के आरोपी हर्षवर्धन मीणा, राजेंद्र कुमार यादव (शिक्षक), राजेंद्र कुमार यादव उर्फ राजू, शिवरतन मोट, जगदीश सियाग और उसकी बहन इंदुबाला को 19 मार्च तक रिमांड पर लेकर पूछताछ कि जा रही है. जबकि ट्रेनी एसआई नरेश कुमार, राजेश्वर, सुरेंद्र कुमार, करणपाल गोदारा, विवेक भांबू, मनोहरलाल, गोपीराम, श्रवण कुमार, रोहिताश कुमार, प्रेमसुखी, एकता, भगवती, नारंगी और चंचल कुमारी 18 मार्च तक रिमांड पर हैं. इनसे भी पूछताछ जारी है.