पलामूः 15 लाख के टॉप इनामी माओवादी कमांडर छोटू खरवार के खिलाफ बड़ा एंटी नक्सल अभियान की शुरुआत की गई है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली है कि टॉप माओवादी कमांडर छोटू खरवार, 10 लाख के इनामी मृत्युंजय भुइयां और मनीष यादव एक साथ अपने दस्ते के साथ घूम रहे हैं. इस सूचना के बाद नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. माओवादियों के खिलाफ इस अभियान में सीआरपीएफ, जगुआर, आईआरबी और जिला बल के जवानों को लगाया गया है.
लातेहार, गुमला और लोहरदगा चलाया जा रहा अभियानः माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान लातेहार, गुमला और लोहरदगा से सटे हुए छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में चलाया जा रहा है. छोटू खरवार के रास्ते में डेढ़ दर्जन के करीब माओवादी शामिल हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों को जानकारी मिली है कि छोटू खरवार माओवादी के टॉप कमांडरों को एकजुट कर रहा है और ताकत बढ़ाने के फिराक में है. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने इस अभियान की पुष्टि की है.
छोटू खरवार का दस्ता बना सिरदर्द, बूढ़ापहाड़ के बाद संभाली है माओवादियों की कमानः दरअसल टॉप इनामी माओवादी कमांडर छोटू खरवार लातेहार के छिपादोहर के इलाके का रहने वाला है. बूढ़ापहाड़ पर अभियान ऑक्टोपस के बाद माओवादी संगठन की कमान छोटू खरवार ने संभाली है. छोटू खरवार के नेतृत्व में माओवादी गुमला, लोहरदगा और लातेहार के इलाके में सक्रिय हैं.
छोटू खरवार माओवादियों का कोयल और शंख जोन का इंचार्ज है. पुलिस को सूचना मिली है कि बूढ़ापहाड़ के इलाके से बच कर भागे माओवादी छोटू खरवार के साथ हो गए हैं. हाल के दिनों में छोटू खरवार ने लेवी के लिए कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है, जबकि लातेहार के छिपादोहर के इलाके में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी की हत्या की थी.
ये भी पढ़ें-
नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामग्री बरामद
बूढ़ापहाड़ इलाके की सुरक्षा का लिया जायजा, आईजी और एसपी ने जवानों का बढ़ाया हौसला