ETV Bharat / state

चुनावी रणभूमि में भाजपा के योद्धाओं को उतारने की तैयारी, बरही बनेगा कुरुक्षेत्र! - Barhi assembly constituency

Barhi assembly constituency. बरही विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जुड़ने के लिए बीजेपी अपने नेताओं की फौज उतारने वाली है. यहां पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर पूर्व विधायक मनोज यादव तक चुनाव प्रचार करने वाले हैं.

BARHI ASSEMBLY CONSTITUENCY
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 1:25 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में विधानसभा चुनावों की तैयारी में हर पार्टी और नेता जुटे हुए हैं. हेमंत सोरेन जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए लोगों के बीच जा रहे हैं तो वहीं, बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए वोटरों को साधने में जुटी हुई है. बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों के साथ झारखंड परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक रोड शो के साथ जनसंपर्क करने वाली है.

हजारीबाग जिले के बरही विधानसभा क्षेत्र में 21 सितंबर को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज यादव समेत पार्टी के अधिकारी और उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के तमाम बड़े भाजपा नेता यहां पहुंच रहे हैं. पार्टी नेताओं के अनुसार 21 सितंबर को ईटखोरी भद्रकाली मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद रोड शो का आयोजन किया गया है.

ईटखोरी और मयुरहंड के बाद हजारीबाग जिले के सबसे बडे प्रखंड चौपारण में प्रवेश करेगी. इसके बाद लगभग पंद्रह किमी के दायरे में रोड शो होगा, जिसमें राजनाथ सिंह आमलोगों से मिलते हुए चंदवारा होते हुए कोडरमा जाएंगे, इसके लिए रुट चार्ट तैयार किया जा रहा है. चौपारण से वाया बसरिया, रामपुर यह यात्रा निकलेगी. यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई.

मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी और मुकेश सिन्हा ने बताया कि 50 हजार से अधिक लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ नेताओं के स्वागत में रहेंगे. यह ऐतिहासिक यात्रा है जिसमें पार्टी हर लोगों से कनेक्ट होगी. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता हेमंत सोरेन सरकार को हटाकर फिर से भाजपा को लाएगी. उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र झारखंड का सबसे हॉट विधानसभा के नाम से जाना जाता रहा है. यहां 25 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस से सीधा मुकाबला होता रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बरही से कांग्रेस के विधायक नेयहां परचम लहराया था. इस बार बीजेपी हर हाल ये में यह सीट जीतना चाहती है.

हजारीबाग: झारखंड में विधानसभा चुनावों की तैयारी में हर पार्टी और नेता जुटे हुए हैं. हेमंत सोरेन जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए लोगों के बीच जा रहे हैं तो वहीं, बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए वोटरों को साधने में जुटी हुई है. बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों के साथ झारखंड परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक रोड शो के साथ जनसंपर्क करने वाली है.

हजारीबाग जिले के बरही विधानसभा क्षेत्र में 21 सितंबर को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज यादव समेत पार्टी के अधिकारी और उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के तमाम बड़े भाजपा नेता यहां पहुंच रहे हैं. पार्टी नेताओं के अनुसार 21 सितंबर को ईटखोरी भद्रकाली मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद रोड शो का आयोजन किया गया है.

ईटखोरी और मयुरहंड के बाद हजारीबाग जिले के सबसे बडे प्रखंड चौपारण में प्रवेश करेगी. इसके बाद लगभग पंद्रह किमी के दायरे में रोड शो होगा, जिसमें राजनाथ सिंह आमलोगों से मिलते हुए चंदवारा होते हुए कोडरमा जाएंगे, इसके लिए रुट चार्ट तैयार किया जा रहा है. चौपारण से वाया बसरिया, रामपुर यह यात्रा निकलेगी. यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई.

मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी और मुकेश सिन्हा ने बताया कि 50 हजार से अधिक लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ नेताओं के स्वागत में रहेंगे. यह ऐतिहासिक यात्रा है जिसमें पार्टी हर लोगों से कनेक्ट होगी. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता हेमंत सोरेन सरकार को हटाकर फिर से भाजपा को लाएगी. उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र झारखंड का सबसे हॉट विधानसभा के नाम से जाना जाता रहा है. यहां 25 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस से सीधा मुकाबला होता रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बरही से कांग्रेस के विधायक नेयहां परचम लहराया था. इस बार बीजेपी हर हाल ये में यह सीट जीतना चाहती है.

ये भी पढ़ें:

हाल-ए-बरही विधानसभाः महिलाओं की चाहत पीएम मोदी, पुरुष मतदाता चाहते हैं स्थानीय मुद्दों का समाधान! - Lok Sabha election 2024

झारखंड में तीसरे मोर्चा की सुगबुगाहट, छोटे-छोटे दल चुनावी मुकाबले को बना सकते हैं त्रिकोणीय! - Third front

Last Updated : Sep 20, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.