हजारीबाग: झारखंड में विधानसभा चुनावों की तैयारी में हर पार्टी और नेता जुटे हुए हैं. हेमंत सोरेन जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए लोगों के बीच जा रहे हैं तो वहीं, बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए वोटरों को साधने में जुटी हुई है. बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों के साथ झारखंड परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक रोड शो के साथ जनसंपर्क करने वाली है.
हजारीबाग जिले के बरही विधानसभा क्षेत्र में 21 सितंबर को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज यादव समेत पार्टी के अधिकारी और उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के तमाम बड़े भाजपा नेता यहां पहुंच रहे हैं. पार्टी नेताओं के अनुसार 21 सितंबर को ईटखोरी भद्रकाली मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद रोड शो का आयोजन किया गया है.
ईटखोरी और मयुरहंड के बाद हजारीबाग जिले के सबसे बडे प्रखंड चौपारण में प्रवेश करेगी. इसके बाद लगभग पंद्रह किमी के दायरे में रोड शो होगा, जिसमें राजनाथ सिंह आमलोगों से मिलते हुए चंदवारा होते हुए कोडरमा जाएंगे, इसके लिए रुट चार्ट तैयार किया जा रहा है. चौपारण से वाया बसरिया, रामपुर यह यात्रा निकलेगी. यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई.
मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी और मुकेश सिन्हा ने बताया कि 50 हजार से अधिक लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ नेताओं के स्वागत में रहेंगे. यह ऐतिहासिक यात्रा है जिसमें पार्टी हर लोगों से कनेक्ट होगी. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता हेमंत सोरेन सरकार को हटाकर फिर से भाजपा को लाएगी. उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र झारखंड का सबसे हॉट विधानसभा के नाम से जाना जाता रहा है. यहां 25 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस से सीधा मुकाबला होता रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बरही से कांग्रेस के विधायक नेयहां परचम लहराया था. इस बार बीजेपी हर हाल ये में यह सीट जीतना चाहती है.
ये भी पढ़ें: