ETV Bharat / state

ग्वालियर हाई कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, बेरीकेट्स तोड़कर अंदर घुसी दो कार

Big Lapse In Gwalior High Court: एमपी हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. दो तेज रफ्तार कार बैरिकेट्स तोड़ते हुए अंदर घुस गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार सवार को पकड़ लिया है.

big lapse in gwalior high court
ग्वालियर हाई कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 4:11 PM IST

ग्वालियर हाई कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक

ग्वालियर। एमपी हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की सुरक्षा में बड़ी चूक का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो तेज रफ़्तार दो कार कोर्ट के गेट के बैरिकेट्स को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. गाड़ियों को अंदर घुसते देख सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ लगाई और उन्हें दबोच लिया. एक कार में युवक-युवती सवार थे. जबकि दूसरी में कुछ अन्य लोग मौजूद थे. सूचना मिलने के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस सभी को थाने ले गई. जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

हाई कोर्ट की सुरक्षा में चूक

ग्वालियर के सिटी सेंटर में स्थित बहुत ही संवेदनशील और हाई सिक्योरिटी वाले उच्च न्यायालय में उस समय हडकंप मच गया. जब दो तेज रफ्तार स्विफ्ट कार गेट नंबर एक और दो के बैरियर को भेदते हुए अंदर पोर्च तक पहुंच गई. अचानक बिना अनुमति तेज रफ्तार कारों के घुसने से सुरक्षाकर्मी चौंक गए. वे भागे और कार सवार लोगों को पकड़ लिया. हाई कोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार युवक युवती और अन्य लोगों को पकड़ा और थाने ले गई.

यहां पढ़ें...

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

सीएसपी चंद्रभान सिंह के मुताबिक शुरूआती पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया है. लड़का-लड़की शादी करना चाहते हैं और परिजन विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में बिना अनुमति इस तरह घुसना अपराध है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उधर हाई सिक्योरिटी जोन में इस तरह दो कारों के घुसने की घटना के बाद गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्वालियर हाई कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक

ग्वालियर। एमपी हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की सुरक्षा में बड़ी चूक का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो तेज रफ़्तार दो कार कोर्ट के गेट के बैरिकेट्स को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. गाड़ियों को अंदर घुसते देख सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ लगाई और उन्हें दबोच लिया. एक कार में युवक-युवती सवार थे. जबकि दूसरी में कुछ अन्य लोग मौजूद थे. सूचना मिलने के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस सभी को थाने ले गई. जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

हाई कोर्ट की सुरक्षा में चूक

ग्वालियर के सिटी सेंटर में स्थित बहुत ही संवेदनशील और हाई सिक्योरिटी वाले उच्च न्यायालय में उस समय हडकंप मच गया. जब दो तेज रफ्तार स्विफ्ट कार गेट नंबर एक और दो के बैरियर को भेदते हुए अंदर पोर्च तक पहुंच गई. अचानक बिना अनुमति तेज रफ्तार कारों के घुसने से सुरक्षाकर्मी चौंक गए. वे भागे और कार सवार लोगों को पकड़ लिया. हाई कोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार युवक युवती और अन्य लोगों को पकड़ा और थाने ले गई.

यहां पढ़ें...

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

सीएसपी चंद्रभान सिंह के मुताबिक शुरूआती पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया है. लड़का-लड़की शादी करना चाहते हैं और परिजन विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में बिना अनुमति इस तरह घुसना अपराध है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उधर हाई सिक्योरिटी जोन में इस तरह दो कारों के घुसने की घटना के बाद गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 30, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.