ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात की तैयारी ; रामगढ़ताल में तैरते ‘फ्लोट’ पर बैठ सकेंगे 100 लोग, मनपसंद व्यंजन का ले सकेंगे लुत्फ - Gorakhpur News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 7:16 PM IST

गोरखपुर में पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी, पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलने जा रही है. इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी.

गोरखपुर में पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात
गोरखपुर में पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

गोरखपुर : पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा पहचान अर्जित कर चुका रामगढ़ताल क्षेत्र, पर्यटन और खानपान के लिए महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है. इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक तो हो ही चुकी है, लेकिन जल्द ही यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी, पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलने जा रही है.

रामगढ़ताल में तैरते ‘फ्लोट’ पर बैठ सकेंगे 100 लोग
रामगढ़ताल में तैरते ‘फ्लोट’ पर बैठ सकेंगे 100 लोग (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का काम पूरा हो चुका है. कुछ औपचारिकताओं को पूरा कर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) इसका पंद्रह दिन के भीतर शुभारंभ करने जा रहा है. लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात होगा. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इसकी भी सौगात लोगों को मिलेगी.

मनपसंद व्यंजन का ले सकेंगे लुत्फ
मनपसंद व्यंजन का ले सकेंगे लुत्फ (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में ताल को निखारने और यहां पर्यटन, रोजगार का माहौल भी विकसित करने की जो पहल हुई, उस विकास की नई तस्वीर यहां अब बड़ी आसानी से देखी जा सकती है. आज यह ताल सैलानियों का मनभावन स्थान है तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम भी. सात साल पहले तक उपेक्षा के शिकार रहे रामगढ़ताल की गिनती अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है. जिस 1700 एकड़ विस्तृत नैसर्गिक झील में शहर भर की गंदगी गिरती थी, योगी सरकार के विजन और उसके अनुरूप हुए विकास कार्यों से ऐसी निखर उठी है कि, दूर-दूर से लोग उसकी खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं.

‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे पर्यटक
‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे पर्यटक (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

रामगढ़ताल में पर्यटक 15 दिसंबर 2023 को सीएम योगी के हाथों लोकार्पित ‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे हैं, और अब उन्हें जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी मिलने जा रहा है. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था और अब यह बनकर तैयार हो चुका है. इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है. कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एक साथ 100 मेहमान बैठ सकते हैं. इसके अलावा इस पर करीब 50 स्टाफ मौजूद रहेंगे. इसकी डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी. जीडीए और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन करने वाली फर्म की मंशा इसका शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की है.

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन सिंह का कहना है कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का काम पूरा हो गया है. कोशिश है कि अगले पंद्रह दिन में इसकी सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू कर दी जाए.

यह भी पढ़ें : तालों में रामगढ़ ताल... अब शिकारा-पैराग्लाडिंग का भी लुत्फ लीजिए, गोरखपुर में कश्मीर की डल झील का नजारा - ramgarh tal gorkhpur

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में रामगढ़ ताल की तरह 15 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ये नया टूरिस्ट प्लेस, पर्यटकों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा - Rapti river bank will be improved

गोरखपुर : पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा पहचान अर्जित कर चुका रामगढ़ताल क्षेत्र, पर्यटन और खानपान के लिए महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है. इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक तो हो ही चुकी है, लेकिन जल्द ही यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी, पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलने जा रही है.

रामगढ़ताल में तैरते ‘फ्लोट’ पर बैठ सकेंगे 100 लोग
रामगढ़ताल में तैरते ‘फ्लोट’ पर बैठ सकेंगे 100 लोग (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का काम पूरा हो चुका है. कुछ औपचारिकताओं को पूरा कर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) इसका पंद्रह दिन के भीतर शुभारंभ करने जा रहा है. लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात होगा. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इसकी भी सौगात लोगों को मिलेगी.

मनपसंद व्यंजन का ले सकेंगे लुत्फ
मनपसंद व्यंजन का ले सकेंगे लुत्फ (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में ताल को निखारने और यहां पर्यटन, रोजगार का माहौल भी विकसित करने की जो पहल हुई, उस विकास की नई तस्वीर यहां अब बड़ी आसानी से देखी जा सकती है. आज यह ताल सैलानियों का मनभावन स्थान है तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम भी. सात साल पहले तक उपेक्षा के शिकार रहे रामगढ़ताल की गिनती अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है. जिस 1700 एकड़ विस्तृत नैसर्गिक झील में शहर भर की गंदगी गिरती थी, योगी सरकार के विजन और उसके अनुरूप हुए विकास कार्यों से ऐसी निखर उठी है कि, दूर-दूर से लोग उसकी खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं.

‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे पर्यटक
‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे पर्यटक (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

रामगढ़ताल में पर्यटक 15 दिसंबर 2023 को सीएम योगी के हाथों लोकार्पित ‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे हैं, और अब उन्हें जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी मिलने जा रहा है. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था और अब यह बनकर तैयार हो चुका है. इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है. कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एक साथ 100 मेहमान बैठ सकते हैं. इसके अलावा इस पर करीब 50 स्टाफ मौजूद रहेंगे. इसकी डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी. जीडीए और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन करने वाली फर्म की मंशा इसका शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की है.

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन सिंह का कहना है कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का काम पूरा हो गया है. कोशिश है कि अगले पंद्रह दिन में इसकी सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू कर दी जाए.

यह भी पढ़ें : तालों में रामगढ़ ताल... अब शिकारा-पैराग्लाडिंग का भी लुत्फ लीजिए, गोरखपुर में कश्मीर की डल झील का नजारा - ramgarh tal gorkhpur

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में रामगढ़ ताल की तरह 15 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ये नया टूरिस्ट प्लेस, पर्यटकों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा - Rapti river bank will be improved

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.