ETV Bharat / state

दिल्ली में गैम्बलिंग रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 25 जुआरियों को किया गिरफ्तार - GAMBLERS GANGS BUSTED

Gambling racket busted in Delhi: दिल्ली के दो इलाकों से 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से काफी मात्रा में कैश, कार्ड और अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने जुआर‍ियों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने 25 जुआर‍ियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है और उनके कब्जे से स्टैक मनी का 2,22,636 रुपए कैश के अलावा 39 मोबाइल फोन, 46 डायरियां, 13 डिजिटल कैलकुलेटर और अन्य तमाम सामान बरामद किया है. इन सभी आरोप‍ियों को स्‍पेशल स्‍टॉफ ने आनंद पर्वत और दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया है.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी एम. हर्ष वर्धन ने बुधवार को बताया कि, "स्पेशल स्टाफ की टीम को 20 जुलाई को खास सूचना मिली थी क‍ि गली नंबर 3, थान सिंह नगर, आनंद पर्वत और कूचा चालान, दरियागंज में गैंबलिंग का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी सुरेश खूंगा की समग्र देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आनंद पर्वत इलाके में आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. वहां एक इमारत में यह अवैध गतिविधियां चल रही थीं.

सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

छापेमारी के दौरान स्पेशल स्टाफ ने 11 लोगों को घरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ आनंद पर्वत थाने में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1955 के तहत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. इन सभी पकड़े गए 11 आरोपियों की पहचान मीना मल (38), जितेंद्र (45), आंसू (53), नितिन यादव उर्फ नन्नू (29), चिराग (23), अनवर अली उर्फ अन्नू (28), संदीप शर्मा (36), सुरेंद्र कुमार (35), मदनलाल (51), रविंद्र सक्सेना (39) और योगेश (24) के रूप में की गई है. इनके पास से पुल‍िस टीम ने स्‍टेक मनी के रूप में 26,860 रुपए कैश बरामद क‍िया है.

जीटीबी अस्पताल गोलीकांड का मास्टरमाइंड 'समीर उर्फ बाबा' साथी के साथ ऋषिकेश से गिरफ्तार

दरियागंज सो 14 जुआरी गिरफ्तार

इसके अलावा टीम ने दरियागंज के कूचा चालान की गली गधे वाली में भी एक प्रॉपर्टी पर छापेमारी कर यहां से 14 लोगों को दबोचने की सफलतापूर्वक कार्रवाई की. सभी आरोपियों ने जुए में शामिल होने की बात कबूल की है. इनके खिलाफ चांदनी महल थाने में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. इन सभी से पुलिस ने नगद राशि के तौर पर 201,776 रुपये बरामद क‍िए हैं और 27 मोबाइल फोन 40 डायरियां 12 डिजिटल कैलकुलेटर स्मार्ट वॉच और 20 पेन आदि भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- लाइफ इंश्योरेंस का रिफंड दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने जुआर‍ियों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने 25 जुआर‍ियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है और उनके कब्जे से स्टैक मनी का 2,22,636 रुपए कैश के अलावा 39 मोबाइल फोन, 46 डायरियां, 13 डिजिटल कैलकुलेटर और अन्य तमाम सामान बरामद किया है. इन सभी आरोप‍ियों को स्‍पेशल स्‍टॉफ ने आनंद पर्वत और दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया है.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी एम. हर्ष वर्धन ने बुधवार को बताया कि, "स्पेशल स्टाफ की टीम को 20 जुलाई को खास सूचना मिली थी क‍ि गली नंबर 3, थान सिंह नगर, आनंद पर्वत और कूचा चालान, दरियागंज में गैंबलिंग का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी सुरेश खूंगा की समग्र देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आनंद पर्वत इलाके में आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. वहां एक इमारत में यह अवैध गतिविधियां चल रही थीं.

सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

छापेमारी के दौरान स्पेशल स्टाफ ने 11 लोगों को घरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ आनंद पर्वत थाने में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1955 के तहत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. इन सभी पकड़े गए 11 आरोपियों की पहचान मीना मल (38), जितेंद्र (45), आंसू (53), नितिन यादव उर्फ नन्नू (29), चिराग (23), अनवर अली उर्फ अन्नू (28), संदीप शर्मा (36), सुरेंद्र कुमार (35), मदनलाल (51), रविंद्र सक्सेना (39) और योगेश (24) के रूप में की गई है. इनके पास से पुल‍िस टीम ने स्‍टेक मनी के रूप में 26,860 रुपए कैश बरामद क‍िया है.

जीटीबी अस्पताल गोलीकांड का मास्टरमाइंड 'समीर उर्फ बाबा' साथी के साथ ऋषिकेश से गिरफ्तार

दरियागंज सो 14 जुआरी गिरफ्तार

इसके अलावा टीम ने दरियागंज के कूचा चालान की गली गधे वाली में भी एक प्रॉपर्टी पर छापेमारी कर यहां से 14 लोगों को दबोचने की सफलतापूर्वक कार्रवाई की. सभी आरोपियों ने जुए में शामिल होने की बात कबूल की है. इनके खिलाफ चांदनी महल थाने में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. इन सभी से पुलिस ने नगद राशि के तौर पर 201,776 रुपये बरामद क‍िए हैं और 27 मोबाइल फोन 40 डायरियां 12 डिजिटल कैलकुलेटर स्मार्ट वॉच और 20 पेन आदि भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- लाइफ इंश्योरेंस का रिफंड दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.