ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट और चाइनीज फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, ओनर सहित 6 लोग झुलसे, AIIMS सफदरजंग में भर्ती - Fire Incident in Delhi - FIRE INCIDENT IN DELHI

दिल्ली के एक रोस्टोरेंट में भीषण आग लगने की खबर है. चाइनीज फास्ट फूड शॉप में भीषण आग लगी है. ओनर सहित 6 लोग झुलस गए हैं. इन्हें एम्स सफदरजंग में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
दिल्ली के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 9:21 AM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के आईएनए स्थित केरला रेस्टोरेंट में सोमवार तड़के करीब 3.18 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें 6 लोग झुलस गए हैं. इनमें रेस्टोरेंट का मालिक सुनील भी शामिल है, जो 70 फीसदी झुलस गया है.

इसके अलावा, इस हादसे में 26 साल का आशिकी नेपाली 10 फीसदी, 18 साल का अरुण 35 फीसदी, 26 साल का शिवा 40 फीसदी, 24 साल का शिव कुमार 25 फीसदी और 42 साल का गिरीश शामिल है यह सभी 10% से लेकर 40 परसेंट झुलस गए हैं. इन सभी में दो को एम्स हॉस्पिटल में और चार को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा आईएनए मार्केट के गली नंबर 2 में स्थित केरला रेस्टोरेंट में हुआ है. फायर कंट्रोल रूम को तड़के 3:18 पर आग लगने की सूचना मिली थी. जैसे ही मामले की सूचना मिली मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली 7 गाड़ियां भेजी गईं.

स्टेशन ऑफिस महलावत की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इस हादसे की चपेट में आकर 6 लोग झुलस गए थे. आग शॉप नंबर 211 स्थित केरला रेस्टूरेंट के अलावा साथ में बने शॉप नंबर 213 और 214 स्थित चाइनीज फास्ट फूड शॉप में भी लगी थी. आगे की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ेंः हादसे के बाद जागा दिल्ली नगर निगम, बेसमेंट का गलत इस्तेमाल करने वाले 13 कोचिंग सेंटर सील

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के आईएनए स्थित केरला रेस्टोरेंट में सोमवार तड़के करीब 3.18 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें 6 लोग झुलस गए हैं. इनमें रेस्टोरेंट का मालिक सुनील भी शामिल है, जो 70 फीसदी झुलस गया है.

इसके अलावा, इस हादसे में 26 साल का आशिकी नेपाली 10 फीसदी, 18 साल का अरुण 35 फीसदी, 26 साल का शिवा 40 फीसदी, 24 साल का शिव कुमार 25 फीसदी और 42 साल का गिरीश शामिल है यह सभी 10% से लेकर 40 परसेंट झुलस गए हैं. इन सभी में दो को एम्स हॉस्पिटल में और चार को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा आईएनए मार्केट के गली नंबर 2 में स्थित केरला रेस्टोरेंट में हुआ है. फायर कंट्रोल रूम को तड़के 3:18 पर आग लगने की सूचना मिली थी. जैसे ही मामले की सूचना मिली मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली 7 गाड़ियां भेजी गईं.

स्टेशन ऑफिस महलावत की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इस हादसे की चपेट में आकर 6 लोग झुलस गए थे. आग शॉप नंबर 211 स्थित केरला रेस्टूरेंट के अलावा साथ में बने शॉप नंबर 213 और 214 स्थित चाइनीज फास्ट फूड शॉप में भी लगी थी. आगे की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ेंः हादसे के बाद जागा दिल्ली नगर निगम, बेसमेंट का गलत इस्तेमाल करने वाले 13 कोचिंग सेंटर सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.