ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कांग्रेस को एक और झटका, मालवीय के बाद अब इस नगर अध्यक्ष ने छोड़ा 'हाथ' का साथ

Politics in Banswara, राजस्थान के बांसवाड़ा में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बाद अब नगर अध्यक्ष ने कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ दिया है. वे डबल इंजन की सरकार के साथ जाएंगे.

तपन मेघावत
तपन मेघावत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 7:17 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 7:29 AM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

बांसवाड़ा. वर्ष 1998 से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहे वर्तमान में नगर अध्यक्ष तपन मेघावत ने भी कांग्रेस को बाय-बाय कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है. साथ में इसकी प्रति जिला अध्यक्ष को भी भेजी है. बता दें कि मेघावत को अर्जुन बामनिया की टीम का अहम हिस्सा माना जाता था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बामनिया की टीम भी कांग्रेस छोड़कर भाजपाई होने जा रही है.

कांग्रेस छोड़कर महेंद्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा में शामिल होने के बाद से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में नेताओं का जाना लगातार जारी है. अभी तक मालवीय के करीबी नेता ही भारतीय जनता पार्टी में लगातार शामिल हो रहे थे, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद अचानक एक ऐसी खबर आई, जिसने पूरी कांग्रेस में बेचैनी पैदा कर दी है.

पढ़ें : महेंद्रजीत सिंह मालवीय बोले- लोकसभा चुनाव के बाद जेल जाएंगे अर्जुन सिंह बामनिया

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रहे तपन मेघावत ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मेघावत को अर्जुन बामनिया की टीम का हिस्सा माना जाता था. हमेशा कार्यक्रमों में अर्जुन के करीब ही उनको देखा जाता था. ऐसे में पार्टी के लिए अब चिंता का विषय यह भी बन गया है कि अर्जुन बामनिया के करीबी भी भाजपा में जा सकते हैं.

वर्ष 1998 से हैं सक्रिय राजनीति में : तपन वर्ष 1998 से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में सक्रिय हैं. वे अब तक एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. शहर में जैन समाज से ताल्लुक रखने वाले तपन को जैन समाज का कांग्रेस में बड़ा चेहरा माना जाता था और यही कारण है कि जब भी कोई चुनाव आता था तो तपन को अच्छा खासा पार्टी की तरफ से मान-सम्मान मिलता था. गौरतलब है कि एक दिन पूर्व पार्टी के महासचिव रहे चांदमल जैन ने भी इसी प्रकार से इस्तीफा दिया है.

बामनिया बोले- मेरी नहीं कांग्रेस की टीम का हिस्सा थे : जब हमने इस संबंध में बांसवाडा विधायक और पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया से बात की तो उन्होंने कहा कि तपन कांग्रेस की टीम का हिस्सा थे, ना कि मेरी व्यक्तिगत टीम का. वहीं, तपन का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी और डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, इसलिए वे उनके साथ जुड़ रहे हैं. इसके साथ ही वह जिक्र करना नहीं भूले कि अयोध्या का जिस तरह विकास हो रहा है, उससे हम सभी अभिभूत हैं.

किसने क्या कहा, सुनिए...

बांसवाड़ा. वर्ष 1998 से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहे वर्तमान में नगर अध्यक्ष तपन मेघावत ने भी कांग्रेस को बाय-बाय कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है. साथ में इसकी प्रति जिला अध्यक्ष को भी भेजी है. बता दें कि मेघावत को अर्जुन बामनिया की टीम का अहम हिस्सा माना जाता था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बामनिया की टीम भी कांग्रेस छोड़कर भाजपाई होने जा रही है.

कांग्रेस छोड़कर महेंद्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा में शामिल होने के बाद से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में नेताओं का जाना लगातार जारी है. अभी तक मालवीय के करीबी नेता ही भारतीय जनता पार्टी में लगातार शामिल हो रहे थे, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद अचानक एक ऐसी खबर आई, जिसने पूरी कांग्रेस में बेचैनी पैदा कर दी है.

पढ़ें : महेंद्रजीत सिंह मालवीय बोले- लोकसभा चुनाव के बाद जेल जाएंगे अर्जुन सिंह बामनिया

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रहे तपन मेघावत ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मेघावत को अर्जुन बामनिया की टीम का हिस्सा माना जाता था. हमेशा कार्यक्रमों में अर्जुन के करीब ही उनको देखा जाता था. ऐसे में पार्टी के लिए अब चिंता का विषय यह भी बन गया है कि अर्जुन बामनिया के करीबी भी भाजपा में जा सकते हैं.

वर्ष 1998 से हैं सक्रिय राजनीति में : तपन वर्ष 1998 से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में सक्रिय हैं. वे अब तक एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. शहर में जैन समाज से ताल्लुक रखने वाले तपन को जैन समाज का कांग्रेस में बड़ा चेहरा माना जाता था और यही कारण है कि जब भी कोई चुनाव आता था तो तपन को अच्छा खासा पार्टी की तरफ से मान-सम्मान मिलता था. गौरतलब है कि एक दिन पूर्व पार्टी के महासचिव रहे चांदमल जैन ने भी इसी प्रकार से इस्तीफा दिया है.

बामनिया बोले- मेरी नहीं कांग्रेस की टीम का हिस्सा थे : जब हमने इस संबंध में बांसवाडा विधायक और पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया से बात की तो उन्होंने कहा कि तपन कांग्रेस की टीम का हिस्सा थे, ना कि मेरी व्यक्तिगत टीम का. वहीं, तपन का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी और डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, इसलिए वे उनके साथ जुड़ रहे हैं. इसके साथ ही वह जिक्र करना नहीं भूले कि अयोध्या का जिस तरह विकास हो रहा है, उससे हम सभी अभिभूत हैं.

Last Updated : Mar 6, 2024, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.