ETV Bharat / state

यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव; 31 युवा PCS अफसरों का ट्रांसफर, दूरदराज के जिलों में मिली पोस्टिंग, देखें LIST - Transfer of 31 PCS officers - TRANSFER OF 31 PCS OFFICERS

उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बुधवार की शाम बड़ी हलचल हुई. 31 युवा PCS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. ज्यादातर को एसडीएम पोस्टिंग दी गई है.

यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव
यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 10:22 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 12:53 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बुधवार की शाम बड़ी हलचल हुई. 31 युवा PCS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. ज्यादातर को एसडीएम पोस्टिंग दी गई है. सभी दूरदराज के जिलों में भेजे गए हैं. इनमें से अधिकांश की पहली पोस्टिंग है. जिसके जरिए इनको फील्ड का अनुभव दिया जाएगा. सभी अधिकारियों को यह कहा गया है कि वे तत्काल अपने-अपने जिलों में पोस्टिंग ले लें. इसमें किसी भी तरह की देरी न की जाए.

शासन ने 31 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.
शासन ने 31 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)



इन अफसरों का ट्रांसफर: अंकित कुमार वर्मा को फिरोजाबाद, शुभेंदु गोपाल को हाथरस, नागेंद्र पांडेय को पीलीभीत, प्रिंस वर्मा को मुरादाबाद, दिव्या सिकरवार को आज़मगढ़, प्रतीक्षा पांडे को बुलंदशहर, सल्तनत परवीन को महोबा, मोहसिना बानो को सीतापुर, प्राजक्ता त्रिपाठी को मथुरा संदीप कुमार तिवारी को प्रयागराज, वाराणसी, आशीष भारद्वाज को श्रावस्ती, निधि पटेल को संभल, विकास मित्तल को चंदौली, इटावा, योगिता सिंह को जौनपुर, प्रतीक्षा त्रिपाठी को महाराजगंज, गाजीपुर, रामकृष्ण चौधरी को आगरा, विनय कुमार मौर्य को जालौन, अनामिका मौर्य ललितपुर,सविता देवी को अयोध्या, रश्मि यादव को बस्ती, अंकित वर्मा को बाँदा, आरती साहू कोगोरखपुर, आशुतोष रामप्यारी जायसवाल को बिजनौर,, पंकज कुमार को अमेठी, चंद्र प्रकाश गौतम को रायबरेली, मंजुल मयंक को सुल्तानपुर, शरद चौधरी को बलिया भेजा गया है.

तत्काल ज्वाइनिंग का आदेश: उत्तर प्रदेश नियुक्ति अनुभाग तीन की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. सभी अधिकारी अब तक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. इन सभी का प्रशिक्षण 10 जून से 30 अगस्त तक निर्धारित था. जिसके समाप्त होने के बाद इन सभी को नई पोस्टिंग दी गई है. इन सभी को उनकी नई पोस्टिंग पर तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है. ऐसा न करने की दशा में कार्रवाई का शिकार होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : CM योगी ने 18 ट्रेनी IPS अफसरों को फील्ड में उतारा, कई को अहम जिम्मेदारी; सभी अधिकारी 2021 और 22 बैच के - ips transfer in up

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बुधवार की शाम बड़ी हलचल हुई. 31 युवा PCS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. ज्यादातर को एसडीएम पोस्टिंग दी गई है. सभी दूरदराज के जिलों में भेजे गए हैं. इनमें से अधिकांश की पहली पोस्टिंग है. जिसके जरिए इनको फील्ड का अनुभव दिया जाएगा. सभी अधिकारियों को यह कहा गया है कि वे तत्काल अपने-अपने जिलों में पोस्टिंग ले लें. इसमें किसी भी तरह की देरी न की जाए.

शासन ने 31 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.
शासन ने 31 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)



इन अफसरों का ट्रांसफर: अंकित कुमार वर्मा को फिरोजाबाद, शुभेंदु गोपाल को हाथरस, नागेंद्र पांडेय को पीलीभीत, प्रिंस वर्मा को मुरादाबाद, दिव्या सिकरवार को आज़मगढ़, प्रतीक्षा पांडे को बुलंदशहर, सल्तनत परवीन को महोबा, मोहसिना बानो को सीतापुर, प्राजक्ता त्रिपाठी को मथुरा संदीप कुमार तिवारी को प्रयागराज, वाराणसी, आशीष भारद्वाज को श्रावस्ती, निधि पटेल को संभल, विकास मित्तल को चंदौली, इटावा, योगिता सिंह को जौनपुर, प्रतीक्षा त्रिपाठी को महाराजगंज, गाजीपुर, रामकृष्ण चौधरी को आगरा, विनय कुमार मौर्य को जालौन, अनामिका मौर्य ललितपुर,सविता देवी को अयोध्या, रश्मि यादव को बस्ती, अंकित वर्मा को बाँदा, आरती साहू कोगोरखपुर, आशुतोष रामप्यारी जायसवाल को बिजनौर,, पंकज कुमार को अमेठी, चंद्र प्रकाश गौतम को रायबरेली, मंजुल मयंक को सुल्तानपुर, शरद चौधरी को बलिया भेजा गया है.

तत्काल ज्वाइनिंग का आदेश: उत्तर प्रदेश नियुक्ति अनुभाग तीन की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. सभी अधिकारी अब तक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. इन सभी का प्रशिक्षण 10 जून से 30 अगस्त तक निर्धारित था. जिसके समाप्त होने के बाद इन सभी को नई पोस्टिंग दी गई है. इन सभी को उनकी नई पोस्टिंग पर तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है. ऐसा न करने की दशा में कार्रवाई का शिकार होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : CM योगी ने 18 ट्रेनी IPS अफसरों को फील्ड में उतारा, कई को अहम जिम्मेदारी; सभी अधिकारी 2021 और 22 बैच के - ips transfer in up

Last Updated : Aug 29, 2024, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.