लखनऊ: जिले में शनिवार को विकास प्राधिकरण ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, एलडीए के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए बैंक्वेट हॉल, रो-हाउस भवनों और कमर्शियल बिल्डिंग को सील किया गया.
प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कुसुम लता सिंह पत्नी एके सिंह द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के हिंद नगर में भूखण्ड संख्या-422/एफ पर लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल में क्वीन्स पैलेस नाम से होटल व बैंक्वेट हॉल का निर्माण कराया गया था. वहीं, रजनीश सिंह व अन्य द्वारा नीलमथा के रामसेवक पुरम में हरिहरपुर नाले के पास 1200-1200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्डों पर दो रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था.
उन्होंने कहा कि नेहा चावला पत्नी विपिन चावला द्वारा कानपुर रोड योजना के सेक्टर-एच में भूखण्ड संख्या-सी-2/138 पर लगभग 280 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा था, जो अवैध थे. न्यायालय के आदेश के अनुसार शनिवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में सीलिंग की कार्रवाई की गई है.
सैरपुर में 13 रो-हाउस भवन सील किए गए
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि हाजी नफीस व अन्य द्वारा सैरपुर थानाक्षेत्र में आईआईएम रोड तिराहा के पास ग्राम-नरहरपुर मथुरा में 13 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, चारू गोयल व अन्य द्वारा सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-डी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत 200-200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के दो भूखण्डों पर बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा किशन सिंह बिष्ट व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-एम में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इन अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे, जिसके अनुपालन में शनिवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से उक्त निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया गया.
चौक में कमर्शियल बिल्डिंग सील
बता दें कि चौक में विक्टोरिया स्ट्रीट पर नेशनल हॉस्पिटल के सामने मेराज अहमद द्वारा 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से चार मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था, जिसके खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. इसके अनुपालन में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन 7 के सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय द्वारा स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया था.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में LDA का अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, अब यहां की गई कार्रवाई - LDA News
ये भी पढ़ें: लखनऊ में फिर LDA की बड़ी कार्रवाई, अब इस पार्क को किया सील - Lda News