डूंगरपुर. जिले की रामसागड़ा थाना पुलिस ने एक खेत से अवैध गांजे के पौधे बरामद किए. रजगे के चारे के बीच 14 किलो से ज्यादा गांजे के पौधे बरामद हुए, जिसकी बाजार में कीमत करीब 7.50 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रामसागड़ा थाना अधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और आरोपियों धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धमलात फला में एक आरोपी को गांजे के पौधों के साथ गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल ईश्वरलाल, दिलीप सिंह, हरीश, अक्षयराज सिंह और नारायण लाल समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची. इस बीच जीवा पुत्र सोमा सदात के घर के पीछे खेत से गांजे के पौधे बरामद हुए. इस पर पुलिस ने खेत से गांजे के पोधों को उखाड़ दिया. वहीं, कुल 14 किलो 750 ग्राम गांजे के पौधे खेत से बरामद हुए, जिसकी बाजार में कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें - करौली में पकड़ी अवैध गांजे की खेती, 520 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने किया महिला को गिरफ्तार
इधर, पुलिस ने आरोपी जीवा सदात निवासी धमलात फला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. थाना अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में लगातार कार्रवाइयों का सिलसिला जारी है.