धौलपुर : जिले की सदर थाना पुलिस की सजगता से शनिवार को 35 पशुओं की जान बचाई जा सकी. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने नाकाबंदी कर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थिति सदर चौराहे पर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की. इसी क्रम में पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 35 पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा था. साथ ही मौके से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया.
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध गतिविधि व तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से पशु तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जीटी रोड पर मध्य प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान ट्रक से कुल 35 जिंदा पशु बरामद हुए, जिन्हें यूपी ले जाया जा रहा था. साथ ही मौके से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें - पुलिस ने 39 पशुओं से भरे ट्रक को पकड़ा, एक पशु तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया और फिर सदर चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की गई. इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रक को रुकवाया, जिससे 35 जिंदा पशु बरामद हुए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी पशुओं को मौके से मुक्त करा लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर राजू पुत्र साबू फकीर निवासी खैरागढ़ जिला आगरा और अयान पुत्र वकील निवासी कगरोल जिला आगरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है.