दौसा. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दौसा पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत जिला पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम दिया. साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, एक आरोपी के पास से एक लाख कीमत की स्मैक और दूसरे के पास से अवैध शराब बरामद की गई. दौसा जिले में स्मैक की लत लगने से कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं, जिसके चलते पिछले कई दिनों से दौसा पुलिस की ओर से अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बदमाशों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है.
मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि कस्बे की श्रीराम धर्मशाला के पास एक व्यक्ति के स्मैक बेचने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान श्रीराम धर्मशाला के करीब उदयपुरा रोड पर पुलिस को देखकर एक शख्स भागने लगा. ऐसे में पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पुरी उर्फ लाला पुरी (57) पुत्र मंगल पुरी निवासी राठियान की ढाणी उदयपुरा को पकड़कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 04.49 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक लाख रुपए कीमत आंकी गई है.
इसे भी पढ़ें - डीडवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , लगभग 14 लाख कीमत का 67.78 ग्राम MDMA जब्त - Didwana Police Action
मानपुर थाना प्रभारी को सौंपी जांच : थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस मामले की जांच मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सौंपी गई है.
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार : इसी तरह जिले की कोलवा थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. कोलवा थाना प्रभारी जनमेजा राम ने बताया कि आरोपी जगराम गुर्जर (27) पुत्र राधाकीशन गुर्जर निवासी लोहसरी कोलवा को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपी के पास से अवैध शराब बरामद की गई है.