बाड़मेर. जिला पुलिस ने रविवार को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. डीएसटी और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध देसी पिस्तौल, मैगजीन और जिंदा कारतूस के साथ ही एक बाइक को जब्त किया है. वहीं, एसपी दिगंत आनंद ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.
ऐसे हुई गिरफ्तारी : बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने रविवार शाम को सदर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत संगठित अपराध के उन्मुलन, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, वांछित व इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को जिला स्पेशल टीम (DST) को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली थी कि रावतसर निवासी करणदास अपने सहयोगी हनुमानराम उर्फ हनु सारण के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार मध्यप्रदेश से तस्करी करके लाया है, जो बाड़मेर, सिणधरी व सांचौर क्षेत्र में अपराधियों और तस्करों को सप्लाई करेगा.
इसे भी पढ़ें - Pratapgarh Big News : केसुंदा से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 5158 गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
बाइक की सीट व टंकी में छुपा रखा था हथियार : इधर, सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर जिले के सरणू गांव में नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस ने अपराधी करणदास और उसके सहयोगी हनुमानराम उर्फ हनु के यामाहा स्पोर्ट बाइक को रोक उसकी तलाशी ली. वहीं, बाइक की सीट व पेट्रोल टंकी के नीचे से कुल 6 अवैध देसी पिस्टल मय 14 मैगजीन व 17 जिंदा राउंड कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस के अनुसार बरामद अवैध हथियारों में से एक अत्याधुनिक तुर्की की जीगाना पिस्टल का देसी वर्जन है. इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हथियारों की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है. वहीं, एसपी ने बताया कि बीते 2 सप्ताह में जिला पुलिस ने कुल 12 पिस्टल और 29 जिंदा राउंड कारतूस बरामद किया है.