लखनऊ : गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलि ने बड़ी चोट की है. फिरोजाबाद, मेरठ और सहारनपुर से करीब दो करोड़ की कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया गया है. इसके साथ ही पांच तस्कर भी पकड़े गए हैं.
फिरोजाबाद में उड़ीसा से लाया गया 80 लाख का गांजा बरामद
फिरोजाबाद में 80 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप पकड़ी गई है. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो एटा के रहने वाले हैं. यह लोग उड़ीसा से गांजा लाकर इसे एटा ले जा रहे थे. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के मकसद से इन लोगों ने लाल रंग की कैंटर गाड़ी में बोरियों में टूटा हुआ कांच भरकर गांजे को छुपाया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजे को जब्त कर लिया. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने जसराना थाना क्षेत्र में गांव नगला रामा के पास जब इस कैंटर गाड़ी को रोककर चेकिंग की तो इसमें बोरियों में टूटा हुआ कांच भरा मिला. उसके अंदर गांजे के पैकेट रखे हुए थे. यह गांजा हाई क्वालिटी का है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख के करीब है. इसका वजन एक कुंतल, 70 किलो, 86 ग्राम है. एसपी देहात ने बताया कि गांजा उड़ीसा से 800 से दो हजार रुपये प्रति किलोग्राम की रेट से खरीद कर लाया जा रहा था. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऊंचे दामों में 10 से 15 हजार रुपये प्रति किलो के रेट में इसे बेचा जाता. पकड़े गए अभियुक्त में सुनील कुमार यादव और बसंत कुमार एटा के थाना जलेसर के नागबाई गांव के रहने वाले हैं.
सहारनपुर में नशीले पदार्थों के दो सौदागर गिरफ्तार, 558 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद
सहारनपुर बिहारीगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के दो बड़े सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 558 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए कीमत बताई गई है. बिहारीगढ थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा कैंटर संख्या आरजे 27जीई--3612 में कुछ लोग नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक ब्रजपाल सिंह, योगेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल हर्ष तोमर, राहुल कुमार, लवलेश राठी, प्रशांत कुमार व इस्लाम को साथ लेकर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम टाण्डा मानसिंह के पास पहुंचे. गाड़ी को रोककर उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसमें से 37 बोरे में डोडा पोस्त के बरामद किए गए. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए कीमत बताई गई है. आरोपियों में शौकिन व महताब निवासीगण ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों तस्कर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार देहरादून आदि शहरों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे.
मेरठ में 57 लाख का गांजा बरामद
मेरठ में थाना खरखोदा क्षेत्र की हापुड़ रोड से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 57 लाख का गांजा बरामद हुआ है. गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर वेस्ट यूपी के तमाम जिलों में खपाता था. एनटीएफ टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर का नाम इमरान (34)है. वह काज़ियान मस्जिद बरनावा थाना बिनोली बागपत का रहने वाला है.उसके पास से 113.75 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.
इमरान ने बताया कि वह उड़ीसा गांजा लाया था. गांजे को बरनवाल थाना बिनोली बागपत में यामीन को देने जा रहा था. बताया कि वह उड़ीसा के सुकुमा में मोटरसाइकिल पर फेरीकर कंबल बेचने का काम करता है. कहा कि यासीन ने ही उसे उड़ीसा से गांजा लादकर बरनावा ले जाने का आफर दिया था. इसके लिए इमरान को 50 हजार रुपये देना भी तय किया गया था.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में छपने वाली नकली नोटों को यूपी सप्लाई करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में गांजे की बड़ी खेप को STF ने पकड़ा, 4 तस्कर भी गिरफ्तार