बीजापुर: बीजापुर में बीते 48 घंटों में कुल 19 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस और फोर्स ने सफलता हासिल की है. शुक्रवार को बीजापुर से 13 नक्सलियों को अरेस्ट किया गया था. शनिवार को 6 और माओवादियों को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है. दो दिनों के अंदर मिली इस कामयाबी से फोर्स के हौसले बुलंद हैं. बीजापुर में सर्चिंग और तेज कर दी गई है.
नक्सल ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तारी: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सल ऑपरेशन के दौरान शनिवार को 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 196वीं बटालियन की टीम शामिल थी. इसके अलावा सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन कोबरा की इकाई भी इसमें शामिल थी.
फोर्स के साथ थी बीजापुर पुलिस: इनके साथ स्थानीय पुलिस भी थी. नक्सलियों को गलगाम, नडपल्ली और फुटापल्ली वन क्षेत्रों की सीमा से गिरफ्तार किया गया है. बीजापुर पुलिस ने इस गिरफ्तारी पर कहा है कि आगे की जांच की जा रही है. गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली जनमिलिशिया सदस्य हैं. इनके पास से नक्सल सामग्री और माओवादी साहित्य बरामद किया गया है.
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी: बीजापुर में फोर्स की एरिया डॉमिनेशन के दौरान जिन 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके बारे में डिटेल जानकारी बीजापुर पुलिस ने दी है.
- लक्ष्मण दूधी, उम्र 21 साल, जनमिलिशिया सदस्य
- देवा सोढ़ी , उम्र 37 साल, जनमिलिशिया सदस्य
- नरसिम्मा सुंकर ऊर्फ नरसिम्हा शंकर, उम्र 42 वर्ष, जनमिलिशिया सदस्य
- मोहन राव आऊल,उम्र 29 वर्ष, जनमिलिशिया सदस्य
- पुरनागराज शुकर, उम्र 25 वर्ष, जनमिलिशिया सदस्य
- गोपाल सुंकर, उम्र 28 वर्ष , जनमिलिशिया सदस्य
एक दिन पहले हुई 13 नक्सलियों की गिरफ्तारी: शुक्रवार को बीजापुर में सुरक्षालों की टीम और पुलिस ने तीन अलग अलग क्षेत्रों से 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. तर्रेम, आवापल्ली और जांगला से कुल 13 नक्सली पकड़े गए थे. जिसमें तीन नक्सली तर्रेम से पकड़े गए और पांच पांच नक्सली आवापल्ली और जांगला से गिरफ्तार किए गए. इनमें एक इनामी नक्सली भी शामिल है. उसके ऊपर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सली का नाम कोसा पुनेम उर्फ हड़मा है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान दो दिनों के अंदर लगातार दो कामयाबी मिलने से फोर्स के हौसले बुलंद हैं.