कोरबा : कोरबा में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. कुछ दिनों पहले पुलिस ने अभियान चलाते हुए नशीली दवा का सेवन और इसे बेचने वाले एक युवक की गिरफ्तारी की थी. जिसके इनपुट के आधार पर पुलिस ने पूरे जिले में नशे का सामान बेच रहे पैडलर्स पर कार्रवाई की है.कोरबा के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है.इनके पास से पुलिस ने प्रतिबंधित दवाएं बरामद करके NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
8 युवक हुए गिरफ्तार : नशीली दवाईयां खरीदने के आरोप में पुलिस ने 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. इसमें कुसमुंडा निवासी सुनील कुमार यादव, चाकाबुड़ा निवासी संगीत कुमार पटेल, छुरी निवासी भीम जनवार, बांकीमोंगरा निवासी रमेश यादव, कटघोरा निवासी विक्रांत बंजारे, घुंचापुर कटघोरा का रहने वाला मोहनदास महंत, पुरानी बस्ती निवासी उमेश श्रीवास और दीपका निवासी सुनील सोनी शामिल हैं.
''नशे की दवा का सेवन और इसकी बिक्री करते हुए 24 जुलाई को एक युवक को पकड़ा गया था. जिसने बताया कि आसपास के क्षेत्र में और भी लोग इस तरह का कारोबार करते हैं. इसी इनपुट के आधार पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे भी नशे के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.'' धर्म नारायण तिवारी,टीआई,कटघोरा
मलिंगा फैला रहा था नशे का कारोबार : पुलिस के मुताबिक 24 जुलाई को कटघोरा थाना क्षेत्र में चकचकवा पहाड़ बायपास मार्ग पर नशीली दवा के जखीरा के साथ गोपाल यादव उर्फ मलिंगा को दबोचा गया था. मलिंगा के पास से 4300 नग नशीली दवा जब्त की गई थी. पूछताछ में मलिंगा ने क्षेत्र में नशे का कारोबार फैला रहे लोगों की जानकारी दे दी.जिसके बाद पुलिस ने एरिया के हिसाब से सूची बनाई और कार्रवाई का प्लान तैयार किया.