ETV Bharat / state

गिरिडीह में दो साइकिल की टक्कर में एक मौत, एक घायल - Bicycle Riding Old Man Dies

Road accident in Giridih. गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई है. दो साइकिल की भिड़ंत में वृद्ध की जान गई है. घटना बेंगाबाद-गिरिडीह सड़क पर हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-March-2024/jh-gir02-accident-maut-dry-jhc10018_09032024171438_0903f_1709984678_837.jpg
Road Accident In Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 11:01 PM IST

गांडेय, गिरिडीहः बेंगाबाद-गिरिडीह मार्ग पर बरसोली के पास कोयला लदी साइकिल की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई है है. मृतक मो शाहजहां परवेज उर्फ मुन्ना (60) बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत के आस्था का रहने वाला था. जबकि इस दुर्घटना में अमजो का रहने वाला कोयला मजदूर बालेश्वर यादव घायल हो गया है. घायल मजदूर को इलाज के लिए धनबाद रैफर कर दिया गया है.

बाइक सवार कोयला लदी साइकिल को लगा रहा था धक्का

बताया गया कि मृतक मो शाहजहां ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का इलाज करता था. शनिवार को वह अपनी साइकिल से बारासोली की तरफ जा रहा था. इसी दौरान गिरिडीह की तरफ से साइकिल पर कोयला लादकर मजदूर बेंगाबाद की तरफ आ रहा था. कोयला लदी साइकिल को एक बाइक सवार धक्का लगा रहा था, जिस कारण कोयला लदी साइकिल अनियंत्रित हो गई और मो शाहजहां की साइकिल से टकरा गई. दुर्घटना में साइकिल सवार और कोयला मजदूर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए . स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया. जहां गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि घायल कोयला मजदूर का प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने नहीं दिया थाने में आवेदन

इधर, वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने मामले में थाना में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया गया. परिजनों के आग्रह पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है.

गांडेय, गिरिडीहः बेंगाबाद-गिरिडीह मार्ग पर बरसोली के पास कोयला लदी साइकिल की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई है है. मृतक मो शाहजहां परवेज उर्फ मुन्ना (60) बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत के आस्था का रहने वाला था. जबकि इस दुर्घटना में अमजो का रहने वाला कोयला मजदूर बालेश्वर यादव घायल हो गया है. घायल मजदूर को इलाज के लिए धनबाद रैफर कर दिया गया है.

बाइक सवार कोयला लदी साइकिल को लगा रहा था धक्का

बताया गया कि मृतक मो शाहजहां ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का इलाज करता था. शनिवार को वह अपनी साइकिल से बारासोली की तरफ जा रहा था. इसी दौरान गिरिडीह की तरफ से साइकिल पर कोयला लादकर मजदूर बेंगाबाद की तरफ आ रहा था. कोयला लदी साइकिल को एक बाइक सवार धक्का लगा रहा था, जिस कारण कोयला लदी साइकिल अनियंत्रित हो गई और मो शाहजहां की साइकिल से टकरा गई. दुर्घटना में साइकिल सवार और कोयला मजदूर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए . स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया. जहां गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि घायल कोयला मजदूर का प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने नहीं दिया थाने में आवेदन

इधर, वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने मामले में थाना में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया गया. परिजनों के आग्रह पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना: बुलेट की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच 114-A जाम

गिरिडीह में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह के बगोदर में रफ्तार ने ली महिला की जान, मैट्रिक की छात्रा सहित दो घायल

Last Updated : Mar 9, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.