ETV Bharat / state

रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के ओपन प्रत्याशी भुवन पांडे ने भरा पर्चा, BJP के मदन जोशी ने भी किया नामांकन - RAMNAGAR NAGAR PALIKA NOMINATION

रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से 16 लोगों ने टिकट की दावेदारी की थी, कोई निर्णय नहीं ले पाया था कांग्रेस हाईकमान

RAMNAGAR NAGAR PALIKA NOMINATION
रामनगर नगर पालिका नामांकन (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 4:25 PM IST

रामनगर: नगर पालिका रामनगर के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में भुवन पांडे ने आज सोमवार को नामांकन कर दिया है. दरअसल रामनगर की सीट कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर ओपन घोषित कर दी थी. कुछ दिन पूर्व दिन पूर्व नगर पालिका में कार्यरत भुवन पांडे द्वारा वीआरएस लेने के बाद आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजेपी के प्रत्याशी मदन जोशी ने भी आज नामांकन किया.

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भुवन पांडे ने भरा पर्चा: रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस हाईकमान भी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाया था. इसको लेकर उन्होंने इस सीट को ओपन घोषित कर दिया था. इसके बाद रामनगर में कांग्रेस दो गुटों में बंटी नजर आ रही है. आज कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के साथ कुछ दिन पूर्व वीआरएस लिए भुवन पांडे ने नामांकन पत्र भर दिया. इस दौरान उनकी रैली में नामांकन पत्र भरने के दौरान उनके और रणजीत रावत के समर्थक नजर आए.

कांग्रेस के ओपन प्रत्याशी भुवन पांडे ने भरा पर्चा (VIDEO- ETV Bharat)

कांग्रेस प्रत्याशी भुवन पांडे ने बताई प्राथमिकता: नामांकन पत्र भरने के दौरान भुवन पांडे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर के खराब होते माहौल को सुधारना होगा. साथ ही उन्होंने जुआ, नशा पर लगाम लगाने की बात कही. भुवन ने बेरोजगारी दूर करने का वादा भी किया. इसके साथ ही उन्होंने नजूल भूमि, सीवरेज, शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी काम करने की बात कही.

रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 16 नेताओं ने की थी दावेदारी: गौरतलब है कि रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से 16 लोगों ने टिकट की दावेदारी कर दी थी. इससे पार्टी हाईकमान असमंजस में पड़ गया था. आखिरी समय तक भी पार्टी टिकट की गुत्थी नहीं सुलझा पाई. 16 दावेदारों में से किसी एक को टिकट देने पर पार्टी में फूट न पड़ जाए इसे लेकर कांग्रेस हाईकमान ने अनोखा रास्ता निकाला. पार्टी ने रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए ओपन दावेदारी घोषित कर दी. यानी जो जीत का दावेदार हो, वो नामांकन करे.

बढ़ते दावेदार देखकर कांग्रेस ने ओपन सीट घोषित की: इसके बाद रविवार की शाम भी कांग्रेस से दावेदारी करने वाले कुछ लोगों द्वारा एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मौजूद दावेदारों द्वारा कांग्रेस के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए. उनका कहना था कि पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा रामनगर के एक सरकारी कर्मचारी को वीआरएस दिलाकर उसे तुरंत पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के साथ ही रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही थी. जिसका कार्यकर्ता ने विरोध करते हुए साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस में बरसों से सेवा करने वाले पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि आज इस बैठक के माध्यम से तय किया गया है कि हम सब में से एक को प्रत्याशी बनाया जाएगा. पूरे जोर शोर के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.

BJP प्रत्याशी मदन जोशी ने भी किया नामांकन: रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मदन जोशी ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह के साथ ही पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी ने कहा कि रामनगर में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के चलते पार्टी हाई कमान किसी भी प्रत्याशी को पार्टी का सिंबल नहीं दे पाई. इससे अब स्पष्ट हो गया है कि रामनगर में कांग्रेस की हार निश्चित है. भाजपा ऐतिहासिक मतों के साथ नगर पालिका में इस बार कमल खिलाएगी.
ये भी पढ़ें:

रामनगर: नगर पालिका रामनगर के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में भुवन पांडे ने आज सोमवार को नामांकन कर दिया है. दरअसल रामनगर की सीट कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर ओपन घोषित कर दी थी. कुछ दिन पूर्व दिन पूर्व नगर पालिका में कार्यरत भुवन पांडे द्वारा वीआरएस लेने के बाद आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजेपी के प्रत्याशी मदन जोशी ने भी आज नामांकन किया.

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भुवन पांडे ने भरा पर्चा: रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस हाईकमान भी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाया था. इसको लेकर उन्होंने इस सीट को ओपन घोषित कर दिया था. इसके बाद रामनगर में कांग्रेस दो गुटों में बंटी नजर आ रही है. आज कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के साथ कुछ दिन पूर्व वीआरएस लिए भुवन पांडे ने नामांकन पत्र भर दिया. इस दौरान उनकी रैली में नामांकन पत्र भरने के दौरान उनके और रणजीत रावत के समर्थक नजर आए.

कांग्रेस के ओपन प्रत्याशी भुवन पांडे ने भरा पर्चा (VIDEO- ETV Bharat)

कांग्रेस प्रत्याशी भुवन पांडे ने बताई प्राथमिकता: नामांकन पत्र भरने के दौरान भुवन पांडे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर के खराब होते माहौल को सुधारना होगा. साथ ही उन्होंने जुआ, नशा पर लगाम लगाने की बात कही. भुवन ने बेरोजगारी दूर करने का वादा भी किया. इसके साथ ही उन्होंने नजूल भूमि, सीवरेज, शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी काम करने की बात कही.

रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 16 नेताओं ने की थी दावेदारी: गौरतलब है कि रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से 16 लोगों ने टिकट की दावेदारी कर दी थी. इससे पार्टी हाईकमान असमंजस में पड़ गया था. आखिरी समय तक भी पार्टी टिकट की गुत्थी नहीं सुलझा पाई. 16 दावेदारों में से किसी एक को टिकट देने पर पार्टी में फूट न पड़ जाए इसे लेकर कांग्रेस हाईकमान ने अनोखा रास्ता निकाला. पार्टी ने रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए ओपन दावेदारी घोषित कर दी. यानी जो जीत का दावेदार हो, वो नामांकन करे.

बढ़ते दावेदार देखकर कांग्रेस ने ओपन सीट घोषित की: इसके बाद रविवार की शाम भी कांग्रेस से दावेदारी करने वाले कुछ लोगों द्वारा एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मौजूद दावेदारों द्वारा कांग्रेस के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए. उनका कहना था कि पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा रामनगर के एक सरकारी कर्मचारी को वीआरएस दिलाकर उसे तुरंत पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के साथ ही रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही थी. जिसका कार्यकर्ता ने विरोध करते हुए साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस में बरसों से सेवा करने वाले पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि आज इस बैठक के माध्यम से तय किया गया है कि हम सब में से एक को प्रत्याशी बनाया जाएगा. पूरे जोर शोर के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.

BJP प्रत्याशी मदन जोशी ने भी किया नामांकन: रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मदन जोशी ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह के साथ ही पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी ने कहा कि रामनगर में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के चलते पार्टी हाई कमान किसी भी प्रत्याशी को पार्टी का सिंबल नहीं दे पाई. इससे अब स्पष्ट हो गया है कि रामनगर में कांग्रेस की हार निश्चित है. भाजपा ऐतिहासिक मतों के साथ नगर पालिका में इस बार कमल खिलाएगी.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 30, 2024, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.