ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में रोड समाज कार्यक्रम में गरजे भूपेंद्र हुड्डा- मुख्यमंत्री खुद करते हैं जातिवाद की राजनीति, गिनाई कांग्रेस की गारंटी - जन आक्रोश रैली

Bhupinder Hooda visit Kurukshetra: चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. कुरुक्षेत्र और अंबाला में रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन 6,000 करने का ऐलान किया.

Bhupinder Hooda on Manohar Lal
कुरुक्षेत्र में रोड समाज कार्यक्रम में गरजे भूपेंद्र हुड्डा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2024, 1:09 PM IST

कुरुक्षेत्र में रोड समाज कार्यक्रम में गरजे भूपेंद्र हुड्डा.

कुरुक्षेत्र: चुनावी वर्ष शुरू होते ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस सूबे में जन आक्रोश रैली निकाल रही है. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार, 3 फरवरी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे. इल दौरान कुरुक्षेत्र के एक निजी पैलेस में कांग्रेस के रोड समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछली बार रोड समाज की टिकट में हिस्सेदारी बनती थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उनको टिकट नहीं दे पाए थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार ऐसी चूक नहीं होगी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यक्रम विशेष तौर पर रोड समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित किया गया था. पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है. बनवारी लाल पुरोहित उनके साथ सांसद थे और उनके अच्छे मित्र हैं, लेकिन उनके इस्तीफा देने के कारण नहीं पता है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव का मामला अब कोर्ट में चला गया है, लेकिन जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी एजेंसी का गलत प्रयोग नहीं करना चाहिए.

: इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद के नाम से पहले भी उन्होंने कॉलेज बनाए हैं और जब उनकी सरकार बनेगी तो वह ब्रह्मानंद के नाम से एक यूनिवर्सिटी भी बनाएंगे.

रोड समाज पर राजनीति!: नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कांग्रेस के जातिवाद की राजनीति के बयान पर कहा कि सीएम मनोहर लाल खुद ऐसी राजनीति करते हैं. बता दें 23 दिसंबर 2023 को करनाल में गुरु ब्रह्मानंद जन्मदिवस के अवसर पर रोड समाज के लोगों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में अभय सिंह चौटाला ने कहा था कि हमने भी समय-समय पर रोड समाज को टिकट देने का काम किया है. वहीं, बीजेपी में पिछले 1 वर्ष में समय-समय पर रोड समाज के द्वारा कई बैठक की गई.

2 लोकसभा सीट और करीब एक दर्जन विधानसभा सीट पर रोड बिरादरी का प्रभाव: बता दें कि रोड बिरादरी हरियाणा की दो लोकसभा सीट ( कुरुक्षेत्र और करनाल) पर अपनी अहम दावेदारी पेश करती है. वहीं, विधानसभा क्षेत्रों में कुरुक्षेत्र की थानेसर, कैथल की पुंडरी और कैथल विधानसभा सीट, जींद विधानसभा सीट इसके साथ करनाल और पानीपत की सभी सीटों पर अपने हम दावेदारी पेश करती है. हरियाणा में रोड समाज एक सीमित क्षेत्र में रहता ,है लेकिन यहां पर उनकी जाति को एक गढ़ के तौर पर देखा जाता है. रोड बिरादरी के कुछ गांव सोनीपत जिले में भी आते हैं. इसके चलते सोनीपत की विधानसभा सीट पर भी वह अपना प्रभाव साबित करते हैं.

जीटी रोड बेल्ट पर कई शीट रोड बिरादरी करती है हार जीत तय: दें कि जब भी हरियाणा में विधानसभा चुनाव होते हैं तो उस दौरान जीटी रोड बेल्ट पर रोड बिरादरी काफी प्रभावशाली साबित होती है और यह एक ऐसी बिरादरी है कि जीटी रोड बेल्ट की करीब 5 सीटों पर किसी भी पार्टी के उम्मीदवार की हार जीत तय करती है. वैसे ज्यादातर रोड बिरादरी करनाल में रहती है और करनाल रोड बिरादरी का गढ़ माना जाता है. अब प्रत्येक पार्टी रोड बिरादरी से अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती है, जिसके चलते अब रोड बिरादरी के द्वारा राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में उनका उनका हिस्सा देने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी माना कि पिछले चुनाव में भी उनसे गलती हुई है कि उन्होंने रोड बिरादरी की उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया, लेकिन अब आगे ऐसी गलती नहीं होगी. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि कौन सी पार्टी रोड बिरादरी को कितनी टिकट देती है.

अंबाला में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली: शनिवार को अंबाला के मुलाना में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर हल्की बारिश भी होती रही, लेकिन बारिश के बावजूद रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मंच से कहा कि मेरे मन में एक टीस है जो मैं आपको बताने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं तो इनसे आर पार की एक लड़ाई लड़ना चाहता हूं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा: इस दौरान मंच से रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक कलम से अगर 1600 करोड़ के बिजली बिल अगर किसी ने माफ किए हैं तो वो मैंने किए. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने एक भी बिजली यूनिट नहीं लगाई.

कांग्रेस की गारंटी: उन्होंने कहा कि एक कलम से 1100 सफाई कर्मचारी लगाए. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि बुजुर्गों की पेंशन 6000 पहली कलम से की जाएगी. वहीं, उन्होंने गैस सिलेंडर का रेट 500 रुपए करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने है . उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए और पुरानी पेंशन लागू करने की बात कही. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने गरीब आदमी को 100 गज का प्लॉट देकर मकान बनाने की बात कही. उन्होंने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही.

Bhupinder Hooda visit Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में रोड समाज कार्यक्रम में गरजे भूपेंद्र हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी ने जो कौशल रोजगार बना रखा है इसको चलता करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस आएगी तो किसानों को MSP की गारंटी देगी. घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने और भी बहुत से वादों की झड़ी लगा दी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमने 2014 में सत्ता छोड़ी थी तो हरियाणा नंबर वन पर था. आज बेरोजगारी में नंबर वन पर है और भ्रष्टाचार में नंबर वन हैं.

Bhupinder Hooda visit Kurukshetra
कुरुक्षेत्र दौरे पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

बीजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में बहुत से घोटाले सामने आ रहे हैं और सबको पता है कि कौन से जिले में कौन लूट मचा रहा है. उन्होंने कहा कि यमुनानगर की माइनिंग में कौन लूट मचा रहा है. उन्होंने सरकार पर काम बिगाड़ने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने किसानों के आंदोलन पर भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.उन्होंने सरकार पर 750 किसानों की मौत का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने में सक्षम

ये भी पढ़ें: संसद में सुरक्षा चूक के बाद अभेद्य होगी हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा, बनाई जाएगी 8.5 फीट ऊंची ग्लास की सिक्योरिटी दीवार

कुरुक्षेत्र में रोड समाज कार्यक्रम में गरजे भूपेंद्र हुड्डा.

कुरुक्षेत्र: चुनावी वर्ष शुरू होते ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस सूबे में जन आक्रोश रैली निकाल रही है. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार, 3 फरवरी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे. इल दौरान कुरुक्षेत्र के एक निजी पैलेस में कांग्रेस के रोड समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछली बार रोड समाज की टिकट में हिस्सेदारी बनती थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उनको टिकट नहीं दे पाए थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार ऐसी चूक नहीं होगी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यक्रम विशेष तौर पर रोड समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित किया गया था. पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है. बनवारी लाल पुरोहित उनके साथ सांसद थे और उनके अच्छे मित्र हैं, लेकिन उनके इस्तीफा देने के कारण नहीं पता है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव का मामला अब कोर्ट में चला गया है, लेकिन जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी एजेंसी का गलत प्रयोग नहीं करना चाहिए.

: इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद के नाम से पहले भी उन्होंने कॉलेज बनाए हैं और जब उनकी सरकार बनेगी तो वह ब्रह्मानंद के नाम से एक यूनिवर्सिटी भी बनाएंगे.

रोड समाज पर राजनीति!: नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कांग्रेस के जातिवाद की राजनीति के बयान पर कहा कि सीएम मनोहर लाल खुद ऐसी राजनीति करते हैं. बता दें 23 दिसंबर 2023 को करनाल में गुरु ब्रह्मानंद जन्मदिवस के अवसर पर रोड समाज के लोगों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में अभय सिंह चौटाला ने कहा था कि हमने भी समय-समय पर रोड समाज को टिकट देने का काम किया है. वहीं, बीजेपी में पिछले 1 वर्ष में समय-समय पर रोड समाज के द्वारा कई बैठक की गई.

2 लोकसभा सीट और करीब एक दर्जन विधानसभा सीट पर रोड बिरादरी का प्रभाव: बता दें कि रोड बिरादरी हरियाणा की दो लोकसभा सीट ( कुरुक्षेत्र और करनाल) पर अपनी अहम दावेदारी पेश करती है. वहीं, विधानसभा क्षेत्रों में कुरुक्षेत्र की थानेसर, कैथल की पुंडरी और कैथल विधानसभा सीट, जींद विधानसभा सीट इसके साथ करनाल और पानीपत की सभी सीटों पर अपने हम दावेदारी पेश करती है. हरियाणा में रोड समाज एक सीमित क्षेत्र में रहता ,है लेकिन यहां पर उनकी जाति को एक गढ़ के तौर पर देखा जाता है. रोड बिरादरी के कुछ गांव सोनीपत जिले में भी आते हैं. इसके चलते सोनीपत की विधानसभा सीट पर भी वह अपना प्रभाव साबित करते हैं.

जीटी रोड बेल्ट पर कई शीट रोड बिरादरी करती है हार जीत तय: दें कि जब भी हरियाणा में विधानसभा चुनाव होते हैं तो उस दौरान जीटी रोड बेल्ट पर रोड बिरादरी काफी प्रभावशाली साबित होती है और यह एक ऐसी बिरादरी है कि जीटी रोड बेल्ट की करीब 5 सीटों पर किसी भी पार्टी के उम्मीदवार की हार जीत तय करती है. वैसे ज्यादातर रोड बिरादरी करनाल में रहती है और करनाल रोड बिरादरी का गढ़ माना जाता है. अब प्रत्येक पार्टी रोड बिरादरी से अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती है, जिसके चलते अब रोड बिरादरी के द्वारा राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में उनका उनका हिस्सा देने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी माना कि पिछले चुनाव में भी उनसे गलती हुई है कि उन्होंने रोड बिरादरी की उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया, लेकिन अब आगे ऐसी गलती नहीं होगी. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि कौन सी पार्टी रोड बिरादरी को कितनी टिकट देती है.

अंबाला में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली: शनिवार को अंबाला के मुलाना में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर हल्की बारिश भी होती रही, लेकिन बारिश के बावजूद रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मंच से कहा कि मेरे मन में एक टीस है जो मैं आपको बताने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं तो इनसे आर पार की एक लड़ाई लड़ना चाहता हूं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा: इस दौरान मंच से रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक कलम से अगर 1600 करोड़ के बिजली बिल अगर किसी ने माफ किए हैं तो वो मैंने किए. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने एक भी बिजली यूनिट नहीं लगाई.

कांग्रेस की गारंटी: उन्होंने कहा कि एक कलम से 1100 सफाई कर्मचारी लगाए. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि बुजुर्गों की पेंशन 6000 पहली कलम से की जाएगी. वहीं, उन्होंने गैस सिलेंडर का रेट 500 रुपए करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने है . उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए और पुरानी पेंशन लागू करने की बात कही. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने गरीब आदमी को 100 गज का प्लॉट देकर मकान बनाने की बात कही. उन्होंने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही.

Bhupinder Hooda visit Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में रोड समाज कार्यक्रम में गरजे भूपेंद्र हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी ने जो कौशल रोजगार बना रखा है इसको चलता करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस आएगी तो किसानों को MSP की गारंटी देगी. घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने और भी बहुत से वादों की झड़ी लगा दी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमने 2014 में सत्ता छोड़ी थी तो हरियाणा नंबर वन पर था. आज बेरोजगारी में नंबर वन पर है और भ्रष्टाचार में नंबर वन हैं.

Bhupinder Hooda visit Kurukshetra
कुरुक्षेत्र दौरे पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

बीजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में बहुत से घोटाले सामने आ रहे हैं और सबको पता है कि कौन से जिले में कौन लूट मचा रहा है. उन्होंने कहा कि यमुनानगर की माइनिंग में कौन लूट मचा रहा है. उन्होंने सरकार पर काम बिगाड़ने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने किसानों के आंदोलन पर भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.उन्होंने सरकार पर 750 किसानों की मौत का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने में सक्षम

ये भी पढ़ें: संसद में सुरक्षा चूक के बाद अभेद्य होगी हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा, बनाई जाएगी 8.5 फीट ऊंची ग्लास की सिक्योरिटी दीवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.