बहादुरगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रैलियों का दौर लगातार जारी है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बादली और बहादुरगढ़ विधानसभाओं में चुनावी रैलियां की. इस दौरान हुड्डा ने भारी जनसैलाब और जनता के उत्साह को देखकर कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया है. वहीं, जनसभा में भाजपा छोड़कर पूर्व मंत्री कांता देवी ने कांग्रेस का दामन थाना. इसके अलावा, भाजपा के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके डॉ. राकेश भी कांग्रेस में शामिल हुए. हुड्डा ने गीता भुक्कल के पक्ष में वोटिंग अपील की.
'कांग्रेस शासनकाल में हुए बड़े काम': जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा कई बड़े काम किए गए थे. बादली के बाढ़सा में एम्स, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, देवरखाना में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान संस्थान, जसौर खेड़ी में वैश्विक परमाणु ऊर्जा भागीदारी केंद्र, बहादुरगढ़ तक मेट्रो लाइन, इंडस्ट्रियल फुटवियर पार्क, दो थर्मल पावर प्लांट जैसे कई बड़े काम हुए.
हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने झज्जर के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया. कोई नई परियोजना लाना तो दूर, बीजेपी सरकार ने बाढ़सा में कांग्रेस के मंजूर करवाए गए राष्ट्रीय स्तर के 10 मेडिकल संस्थान भी रद्द करवा दिए. भाजपा की इस जनविरोधी मानसिकता का जवाब जनता 5 अक्टूबर को देगी. कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर विकास को गति देने का काम करेगी. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विभागों में आज दो लाख पद खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुशासन में प्रदेश में क्राइम ग्राफ बढ़ा है. पिछले दस सालों से बीजेपी ने हर वर्ग को परेशान करने का काम किया है.
हुड्डा के चुनावी वादे: इस दौरान हुड्डा ने जनता से कई चुनावी वादे किए, हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर इन पदों को पक्की भर्तियां करके भरा जाएगा. इसके अलावा, बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन, 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, महिलाओं को 2000 रुपए महीना सम्मान राशि और 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की योजना का लाभ दिया जाएगा. साथ ही किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी. ओबीसी में क्रीमी लेयर की लिमिट 6 से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी. ताकि पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण का पूरा लाभ मिल सके.