सोनीपत: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को सोनीपत की तीन विधानसभा क्षेत्रों में 11 जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सोनीपत के साथ सौतेला व्यवहार किया है. बीजेपी पार्टी के 10 साल के शासन के दौरान विकास कार्य ठप हो गए. उन्होंने दावा किया कि जब राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी, तो सोनीपत क्षेत्र और पूरा राज्य विकास कार्यों में आगे बढ़ा, लेकिन भाजपा के 10 साल के शासन के दौरान विकास ठप हो गया.
भूपेंद्र हुड्डा ने गिनवाई अपनी उपलब्धियां: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान सोनीपत में मेडिकल कॉलेज, महिला विश्वविद्यालय, राजीव गांधी शिक्षा नगर, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान और चौधरी छोटूराम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थान बने. कांग्रेस सरकार के दौरान ही उद्योगों ने गति पकड़ी और हजारों नौकरियां पैदा हुईं. भाजपा ने सोनीपत के लोगों से वोट तो लिए, लेकिन 10 साल तक उनके साथ सौतेला व्यवहार किया और एक भी विकास कार्य नहीं किया.
आज बरोदा हलके के गांव मुंडलाना में कांग्रेस प्रत्याशी @indurajnarwal के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 20, 2024
बीजेपी ने सोनीपत की जनता से भी वोट लेकर 10 साल तक सोनीपत के साथ सौतेला बर्ताव किया। विकास का कोई एक काम कराना तो दूर, कांग्रेस… pic.twitter.com/jGFlp1ticK
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना: हुड्डा ने दावा किया, कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर हुई रेल कोच फैक्ट्री को भी भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया. प्रचार के दौरान सोनीपत के सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी भी हुड्डा के साथ मौजूद थे. ब्रह्मचारी ने कहा, अगर हरियाणा को फिर से नंबर वन बनाना है, तो कांग्रेस के हर उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा में भेजें. हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा झूठ और झूठे वादों की सरकार चला रही है.
'झूठ बोलकर सत्ता में आई बीजेपी': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का झूठ बोलकर सत्ता में आई थी, लेकिन आय दोगुनी करना तो दूर, किसानों की लागत दोगुनी कर दी गई. कृषि उपकरणों पर भी टैक्स लगा दिया गया. उन्होंने कहा "भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के कारण किसान आंदोलन (अब निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ) में 750 किसान शहीद हो गए. हरियाणा उन शहादतों को नहीं भूलेगा और चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगा".
आज गांव रूखी, बरोदा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 20, 2024
कांग्रेस सरकार बनते ही BJP सरकार के समय की सारी पेंडिंग भर्तियों को पूरा करेंगे। कौशल रोजगार निगम के जरिए ठेके पर लगे कच्चे कर्मचारियों पक्का… pic.twitter.com/pQ3dJC0CqF
कांग्रेस की जीत का दावा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव में सीधा मुकाबला उनकी पार्टी और भाजपा के बीच है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया "भाजपा ने साजिश करके कई जगहों पर वोट काटु उम्मीदवार उतारे हैं. इन वोट काटुओं से दूर रहें और कांग्रेस उम्मीदवारों को विधानसभा भेजें". हुड्डा ने कांग्रेस के चुनावी वादों को दोहराया और कहा कि लोग उनकी पार्टी को राज्य में सत्ता में लाने के लिए तरस रहे हैं. गोहाना से कांग्रेस उम्मीदवार जगबीर मलिक ने कहा कि कांग्रेस के शासन में सोनीपत में हजारों करोड़ रुपये के काम हुए.