बहादुरगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. ऐसे में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी अपनी कमर कस ली है. हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस को भारी जन समर्थन मिल रहा है. 36 बिरादरी के जन समर्थन के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही हुड्डा ने पूर्व गृहमंत्री व बीजेपी नेता अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हुड्डा ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.
हुड्डा के चुनावी वादे: वहीं, हुड्डा ने कहा कि बहादुरगढ़ में सिर्फ राजेंद्र सिंह जून ही उनके उम्मीदवार हैं. राजेंद्र जून सच्चा और ईमानदार है. इसके अलावा, भूपेंद्र हड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को 2 लाख पक्की नौकरी देने का भी वायदा मंच से किया. भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनने के बाद किसानों के लिए एमएसपी लागू करने का भी आश्वासन दिया है.
कांग्रेस की जीत का दावा: वहीं, बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून का कहना है कि हरियाणा में एक बार फिर से चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जिस तरह से कांग्रेस के पिछले 10 साल के कार्यकाल में बहादुरगढ़ हल्के में विकास कार्य हुए थे. उसी तरह से एक बार फिर से बहादुरगढ़ में विकास कार्यों की झड़ी लगने वाली है. हालांकि जीत का दावा कितना सही साबित होगा, यह तो 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आने के बाद ही साफ हो पाएगा.