राजनांदगांव: तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. कवर्धा में भी वोटिंग के बाद सभी मतदान दल के कर्मचारी सकुशल वापस लौट आए. चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी सफलता का दिन भी रहा. बिना किसी हिंसा और नक्सली वारदात के पूरा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर जरूर थोड़ी देर के लिए कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच गर्मागरम बहस हो गई. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि बीजेपी के लोगों ने भूपेश बघेल के साथ धक्का मुक्की की कोशिश की. बीजेपी की ओर से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आरोप लगाया कि हंगामा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने किया.
धक्का मुक्की पर सवाल, सियासी बवाल: वोटिंग खत्म होने के बाद देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कवर्धा पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि कवर्धा में गृहमंत्री के गुंडे मतदान केंद्र के भीतर आईएएस अफसरों के साथ बतमीजी कर रहे हैं. पुलिस वालों को देख लेने की धमकी दे रहे हैं. बीजेपी के ये गुंडे आगे क्या करेंगे अभी तो सिर्फ सरकार बने चार महीने ही हुए हैं.
''गृहमंत्री के करीबी गुर्गे अब गृहमंत्री से भी ज्यादा ताकतवर हो गए हैं. यही कारण है कि एडिशनल एसपी और आईपीएस अधिकारी के साथ मतदान केंद्र में दादागीरी कर देख लेने की धमकी देते रहे. अभी तो शुरुआत है. तीन से चार महीने का ही वक्त बीता है. आगे आगे देखिए क्या होता है''. - भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रत्याशी, राजनांदगांव लोकसभा सीट
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर भूपेश बघेल के साथ संतोष पांडे की है. संतोष पांडे यहां से सिटिंग सांसद हैं जबकी भूपेश बघेल को पार्टी ने पाटन से विधायक होने के बाद भी राजनांदगांव सीट से मैदान में उतार दिया. बेमेतरा की सभा से अमित शाह ने भी मुद्दे पर चुटकी लेते हुए तंज कसा. शाह ने कहा कि दुर्ग से भूपेश जी को राजनांदगांव पार्टी ने भेज दिया है.