जांजगीर चांपा: पाटन से कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पंचराम यादव के घर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पंचराम यादव ने परिवार सहित बीते दिनों खुदकुशी कर ली थी. आरोप है कि पंचराम यादव सूदखोरों से परेशान रहे. बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ''प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. अभी की सरकार ने गौठान को भ्रष्टाचार का अड्डा बताकर बंद कर दिया. जांच के नाम पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई. अगर कहीं गड़बड़ी थी तो उसकी बात को सामने लाया जाना चाहिए था. किसानों को अब अपनी फसल बचाना भी चुनौती की तरह लग रहा है.''
'गौठान और किसान सम्मान निधि को बीजेपी सरकार ने किया बंद': भूपेश बघेल ने कहा कि ''किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमने इस योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने इस योजना को बंद कर किसानों को ही नुकसान पहुंचाने का काम किया है. इस सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. क्राइम रेट बढ़ने से जनता परेशान है.''
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर खड़े किए सवाल: भूपेश बघेल ने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सवाल उठाया. बघेल ने कहा कि ''बीजेपी का सदस्यता बनाने वाला एक लिंक उनके पास भी आया था. इस तरह सदस्यता अभियान चलाने वालों को ही नहीं पता है कि वो क्या कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी बस झूठ बोलने का काम जनता के साथ कर रही है, जनता को ठग रही है.