रायपुर: छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल के राजनांदगांव लोकसभा चुनाव हारने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल अब कोई भी चुनाव लड़ लें उनकी हार निश्चित है. भूपेश बघेल को जनता ने नेता के रूप में स्वीकार नहीं किया है. उन्हें बचाने कोई राहुल बाबा नहीं आने वाले हैं.
10 लोकसभा सीटें जीतने के बाद भाजपा उत्साहित : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटें जीत करके भाजपा काफी उत्साहित है. लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम आने के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. राजनांदगांव में भूपेश बघेल के हारने के बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल के नेता चयन पर सवाल उठा दिए. कश्यप ने कहा " भूपेश बघेल ने किसे अपना नेता बनाया है, यह सभी जानते हैं. यही वजह है कि भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव हार गए. उन्होंने अपने नेता ही गलत आदमी को चुना है. ऐसे में जनता ने उन्हें मैसेज दिया है कि भूपेश बघेल अब कोई भी चुनाव लड़ लें, उनकी हार निश्चित है, वह छत्तीसगढ़ सहित कहीं भी कोई चुनाव नहीं जीत पाएंगे. "
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भूपेश बघेल की हार: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सबसे बड़े नेता भूपेश बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. उनका मुकाबला भाजपा सांसद संतोष पांडेय के साथ हुआ. इस चुनाव में संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल को 44 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया.