बस्तर : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला है. भूपेश बघेल के मुताबिक शासकीय दुकानों में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली थैलियां बांटी जा रही है.लेकिन तब आचार संहिता उल्लंघन का मामला नहीं बनता. भूपेश बघेल ने इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी को बलि का बकरा बताया.
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई : शासकीय दुकानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे थैले बांटे जा रहे हैं.शासन प्रशासन बीजेपी के दबाव में काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार में कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कवासी लखमा से जुड़ा वीडियो कब का है. इसकी जांच होनी चाहिए.बलि का बकरा कवासी लखमा को नहीं बल्कि बीजेपी प्रत्याशी को बनाया गया है. बीजेपी प्रत्याशी को बस्तर में कोई नहीं जानता. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा बस्तर के सीनियर लीडर हैं. 6 बार के विधायक हैं. सभी लोग उन्हें जानते हैं. वे एक मजबूत चेहरा हैं. बीजेपी प्रत्याशी को बीजेपी के नेता ही नहीं जानते,तो बस्तर की जनता क्या जानेगी
'' हमारी सरकार बनने के बाद हमने बैलेट पेपर से नगरीय निकाय चुनाव कराए थे.क्योंकि हमको ईवीएम पर भरोसा नहीं था.नियम ये कहता है कि जो इलेक्शन कमीशन का सर्कुलर है,जो स्पष्ट लिखा है कि यदि किसी लोकसभा क्षेत्र में 384 यदि नामांकन होते हैं,तो वहां बैलेट पेपर से चुनाव होगा.तो जो ये कहते हैं कि ईवीएम में धांधली हुई है,उनके लिए हमने रास्ता बताया कि ये रास्ता है. '' भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग
शिवनारायण द्विवेदी को बताया बीजेपी का स्लीपर सेल : आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शिवनारायण द्विवेदी ने एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर बस्तर से प्रत्याशी बदलने की मांग की थी. कवासी लखमा की जगह किसी और प्रत्याशी को टिकट देने का आवेदन किया था. जिस पर पू्र्व सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि शिवनारायण द्विवेदी बीजेपी में थे,वो कांग्रेस में कब शामिल हुए ये तो पता नहीं था. बीजेपी के स्लीपर सेल सक्रिय हैं. इस तरह से माहौल बनाने का काम किया जा रहा. लेकिन लोग बीजेपी की रणनीति समझ चुके हैं.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल की माने तो छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सभी लोग एकजुट होकर चुनाव जीतने की तैयारियों में जुटे हैं.इस चुनाव में कांग्रेस अधिक सीट जीतकर आएगी. बीजेपी डरा धमका कर विधायक और सांसद को खरीदने का काम कर रही है. कार्यकर्ताओं की बात तो छोड़ दीजिए. किसी को ईडी के माध्यम से, किसी को पुलिस के माध्यम से और किसी को पैसे के माध्यम से खरीदने का काम बीजेपी कर रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता अपनी टिकट लौटा रहे हैं. कई नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.