रायपुर: नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौट आए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम बघेल उनके कई सवालों का जवाब दिया. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "11 लोकसभा के सभी जो दावेदार थे, उनके नाम पर चर्चा हुई. स्क्रीनिंग कमेटी की यह दूसरी बैठक थी. अब इस कमेटी का काम खत्म हो गया है. अंतिम फैसला अब कांग्रेस सीईसी की बैठक में लिया जाएगा."
बजट को लेकर ओपी चौधरी पर साधा निशाना: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा था कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को दिवालियापन की तरफ धकेल दिया था, उस मोड पर हमारी सरकार बजट ला रही है. ओपी चौधरी के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "हमने कभी रोना नहीं रोया. केंद्र सरकार कितना अड़ंगा लगाए, उसके बावजूद भी, चाहे किसानों के, मजदूरों के जितने वादे हमने किए थे, उसको एक-एक करके हमने पूरे किए. अब वादे नहीं पूरा करना है, इसलिए वह बहाना ढूंढ रहे हैं."
मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी को घेरा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "पीएम मोदी कहते हैं कि आजादी के बाद जो लोग वर्षों तक सत्ता में रहे, वे भी पवित्र पूजा स्थलों के महत्व को नहीं समझ सके. पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार के समय सोमनाथ मंदिर के निर्माण को याद दिलाया है.
सोमनाथ मंदिर किसने बनाया था गुजरात का, इन्होंने बनाया था ? और धर्मस्व विभाग रहा है, धार्मिक न्यास भी रहा है, सारी व्यवस्थाएं थी. यह तो उसी प्रकार की बात हुई, जैसे लोग कहते हैं 2014 के बाद देश को आजादी मिली. यह उसी प्रकार की बातें हैं. - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
बसपा सांसद मलूक के बयान पर पलटावर: इंडिया गठबंधन पर बसपा सांसद मलूक नागर का बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता चुनाव के दौरान मंदिरों में जाते हैं, लेकिन सनातन के खिलाफ बोलते हैं. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "मंदिर जाना एक व्यक्तिगत आस्था की बात है. सनातन की बात है तो सनातन किसे कहते हैं. मैं पहले भी कई बार इसे बोल चुका हूं, सनातन की परिभाषा बताएं और क्या वह सनातन के हिसाब से चल रहे हैं.
सवाल यही उठता है जो जगतगुरु शंकराचार्य ने सवाल उठाए, करपात्री जी महाराज ने सबसे पहले उठाया था. वर्तमान में जो शंकराचार्य हैं उन्होंने भी कहा कि आरएसएस का कोई ग्रंथ नहीं है. उनका ना कोई गुरु है. यह पहले बताएं इनके धर्म ग्रंथ क्या है और उनके गुरु कौन है. ये शंकराचार्य के सवाल हैं, यह मेरे सवाल नहीं है. इनको बताना चाहिए. - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
भगत के घर आईटी के छापा पर बोले बघेल: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी के छापा को लेकर पूर्व सीएम बघेल ने बीजेपी पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं को दबाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है, कांग्रेस के नेताओं को दबाने और बदनाम करने के लिए विधानसभा चुनाव के पहले जो हो रहा था. अब यह लोकसभा चुनाव के पहले फिर से किया जा रहा है. यह हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश की जा रही है."
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. चुनाव नजदीक है तो राजनीतिक बयानबाजी भी शुरु हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्षी दल एक दूसरे पर शब्दों के बाण चला रहे हैं. यह कुछ दिनों बाद और तेज हो जाएगा. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीजेपी के आरोपों और बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.