ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मतदान का तीसरा चरण, पूर्व सीएम भूपेश और डिप्टी सीएम सिंहदेव ने डाले वोट, लोगों से की मतदान की अपील - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Bhupesh Baghel and TS Singhdev छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है.जिसके तहत सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. तीसरे और अंतिम चरण में 168 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा.दुर्ग लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार वोट डाला.Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024
भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने डाले वोट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 2:16 PM IST

Updated : May 7, 2024, 2:46 PM IST

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार डाला वोट (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. दुर्ग लोकसभा सीट पर आम जनता के साथ दिग्गजों ने भी वोट डाला है.दुर्ग लोकसभा के कुरुदडीह पोलिंग बूथ पर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024
भूपेश बघेल ने सपरिवार डाला वोट (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूर्व सीएम ने मतदान की अपील की : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ अपने गृहग्राम कुरूदडीह पहुंचकर मतदान किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गांव पहुंचकर लोगों से मिलने का मौका मिला है. इस लोकतंत्र के पर्व पर मतदान करने पहुंचे हैं. भीषण गर्मी में लोग घरों से निकलकर अपने मतदान का उपयोग करें.

दुर्ग लोकसभा सीट के कुल वोटर्स : दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 20 लाख 90 हजार 414 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल 10 लाख 42 हजार है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या कुल 10 लाख 48 हजार 360 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 54 हैं.

आयु वर्ग के अनुसार, मतदाताओं की संख्या

18 से 19 वर्ष - 56330

20 से 29 वर्ष - 460852

30 से 39 वर्ष - 620513

40 से 49 वर्ष - 416849

50 से 59 वर्ष - 294945

60 से 69 वर्ष - 153535

70 से 79 वर्ष - 68935

80 प्लस - 18445 मतदाता हैं.

पूर्व डिप्टी सीएम ने डाला अपना वोट (ETV Bharat Chhattisgarh)

टीएस सिंहदेव ने डाला वोट : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. टीएस सिंहदेव ने पोलिंग बूथ जाकर अपना वोट डाला.इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील की है कि वो भी अपने घरों से निकले और मतदान करें.

सरगुजा लोकसभा सीट के कुल वोटर्स : सरगुजा लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल 9 लाख 04 हजार 915 है. महिला मतदाताओं की संख्या कुल 9 लाख 14 हजार 398 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 34 हैं.

सरगुजा लोकसभा सीट के मतदान केंद्र : सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,197 मतदान केंद्र हैं. इनमें संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, बैठक व्यवस्था, व्हीलचेयर के इंतजाम किये गए है.

सरगुजा लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र : छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन जिले बलरामपुर, सूरजपुर और सरगुजा आते हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में सरगुजा संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्र आती हैं. इनमें प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, सामरी, रामानुजगंज, लुंड्रा, अंबिकापुर और सीतापुर विधानसभा शामिल हैं.

रायपुर लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप - Lok Sabha Election 2024
दुर्ग लोकसभा सीट के वोटर्स में उत्साह, 1 बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान - lok sabha election 2024
बिलासपुर में वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया मतदान - lok sabha election 2024

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार डाला वोट (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. दुर्ग लोकसभा सीट पर आम जनता के साथ दिग्गजों ने भी वोट डाला है.दुर्ग लोकसभा के कुरुदडीह पोलिंग बूथ पर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024
भूपेश बघेल ने सपरिवार डाला वोट (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूर्व सीएम ने मतदान की अपील की : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ अपने गृहग्राम कुरूदडीह पहुंचकर मतदान किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गांव पहुंचकर लोगों से मिलने का मौका मिला है. इस लोकतंत्र के पर्व पर मतदान करने पहुंचे हैं. भीषण गर्मी में लोग घरों से निकलकर अपने मतदान का उपयोग करें.

दुर्ग लोकसभा सीट के कुल वोटर्स : दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 20 लाख 90 हजार 414 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल 10 लाख 42 हजार है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या कुल 10 लाख 48 हजार 360 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 54 हैं.

आयु वर्ग के अनुसार, मतदाताओं की संख्या

18 से 19 वर्ष - 56330

20 से 29 वर्ष - 460852

30 से 39 वर्ष - 620513

40 से 49 वर्ष - 416849

50 से 59 वर्ष - 294945

60 से 69 वर्ष - 153535

70 से 79 वर्ष - 68935

80 प्लस - 18445 मतदाता हैं.

पूर्व डिप्टी सीएम ने डाला अपना वोट (ETV Bharat Chhattisgarh)

टीएस सिंहदेव ने डाला वोट : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. टीएस सिंहदेव ने पोलिंग बूथ जाकर अपना वोट डाला.इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील की है कि वो भी अपने घरों से निकले और मतदान करें.

सरगुजा लोकसभा सीट के कुल वोटर्स : सरगुजा लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल 9 लाख 04 हजार 915 है. महिला मतदाताओं की संख्या कुल 9 लाख 14 हजार 398 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 34 हैं.

सरगुजा लोकसभा सीट के मतदान केंद्र : सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,197 मतदान केंद्र हैं. इनमें संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, बैठक व्यवस्था, व्हीलचेयर के इंतजाम किये गए है.

सरगुजा लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र : छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन जिले बलरामपुर, सूरजपुर और सरगुजा आते हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में सरगुजा संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्र आती हैं. इनमें प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, सामरी, रामानुजगंज, लुंड्रा, अंबिकापुर और सीतापुर विधानसभा शामिल हैं.

रायपुर लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप - Lok Sabha Election 2024
दुर्ग लोकसभा सीट के वोटर्स में उत्साह, 1 बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान - lok sabha election 2024
बिलासपुर में वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया मतदान - lok sabha election 2024
Last Updated : May 7, 2024, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.