ETV Bharat / state

NEET जैसी घटना छत्तीसगढ़ में भी, दोबारा कराई जाए CGTET परीक्षा: भूपेश बघेल - CG TET Exam

CG TET Exam, Bhupesh Baghel, NEET Scam छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सीजीटीईटी परीक्षा की तुलना नीट एग्जाम से की. उन्होंने कहा कि जिस तरह नीट परीक्षा में कई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है ठीक उसी तरह CGTET परीक्षा में भी कई छात्रों को देरी से ओएमआर शीट दिए गए.

BHUPESH BAGHEL ON TET
भूपेश बघेल ने की CGTET परीक्षा दोबारा कराने की मांग (BHUPESH BAGHEL)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 6:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने 23 जून को CGTET परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में भी नीट की तरह कुप्रबंधन का आरोप पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लगाया. भूपेश बघेल ने दोबारा सीजीटीईटी की परीक्षा कराने की मांग की.

भूपेश बघेल ने लगाया सीजी टीईटी परीक्षा में कुप्रबंधन का आरोप: भूपेश बघेल ने कहा-" पूरे देश में नीट और यूजीसी नेट परीक्षा की चर्चा है. 67 बच्चे नीट में टॉपर आए. ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा में भी हुई. धमतरी के सीजीटीईटी परीक्षा के दौरान महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय भखारा परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं देर से दी गई. वहां मौजूद परीक्षार्थियों ने इसके लिए आवेदन दिया. छात्रों का कहना है कि डेढ़ घंटे देरी से उन्हें ओएमआर शीट दी गई. साथ ही ये भी बताया गया कि 420 परीक्षार्थियों के लिए सिर्फ 160 OMR शीट उपलब्ध कराई गई. बाकी छात्रों को 90 मिनट की देरी से ओएमएर शीट दी गई."

छात्रों की दोबारा परीक्षा कराने की मांग: बघेल ने दावा किया कि भखारा केंद्र में दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक दूसरी पाली में 400 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. धमतरी जिले के नोडल अधिकारी ने इस केंद्र को 420 प्रश्नपत्र दिए लेकिन उत्तर लिखने के लिए सिर्फ 160 छात्रों को ही ओएमआर शीट दी गई. परीक्षा केंद्र प्रभारी की तरफ से उच्च अधिकारियों को कमियों के बारे में बताने के बाद बाकी के छात्रों को लगभग 1:30 घंटे की देरी से दोपहर लगभग 3:15 बजे 240 ओएमआर शीट दी गई.

मैं ये नहीं कह रहा कि झज्जर की तरह इन छात्रों को बोनस अंक दिया जाए. बल्कि फिर से छात्रों की परीक्षा ली जाए. क्योंकि उन्हें सिर्फ डेढ़ घंटे का ही समय मिला. दूसरा ये कि जब 400 से ज्यादा छात्र थे तो सिर्फ 160 ओएमआर शीट कैसे पहुंचाई गई. इसके लिए सीएम साय को चिट्टी लिखी है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

क्या है सीजीटीईटी परीक्षा: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए TET (TEACHER ELEGIBILITY TEST पास करना अनिवार्य है. टीईटी परीक्षा पास करने के बाद ही किसी भी व्यक्ति का सरकारी टीचर बनने का सपना पूरा हो सकता है.

कांग्रेस की सरकार में घोटा जा रहा था लोकतंत्र का गला, बलौदाबाजार के गुनहगारों को नहीं छोडेंगे:गृहमंत्री - culprits of Balodabazar arson
छत्तीसगढ़ में डायरेक्ट सरकारी नौकरी, ना पेपर ना इंटरव्यू जान लिजिए नियम - government job in Chhattisgarh
सरगुजा में दिखी सीएम साय की सादगी, दोना पत्तल में स्वच्छता दीदीयों के साथ किया भोजन - Swachhta Didis in Dona Pattal

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने 23 जून को CGTET परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में भी नीट की तरह कुप्रबंधन का आरोप पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लगाया. भूपेश बघेल ने दोबारा सीजीटीईटी की परीक्षा कराने की मांग की.

भूपेश बघेल ने लगाया सीजी टीईटी परीक्षा में कुप्रबंधन का आरोप: भूपेश बघेल ने कहा-" पूरे देश में नीट और यूजीसी नेट परीक्षा की चर्चा है. 67 बच्चे नीट में टॉपर आए. ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा में भी हुई. धमतरी के सीजीटीईटी परीक्षा के दौरान महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय भखारा परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं देर से दी गई. वहां मौजूद परीक्षार्थियों ने इसके लिए आवेदन दिया. छात्रों का कहना है कि डेढ़ घंटे देरी से उन्हें ओएमआर शीट दी गई. साथ ही ये भी बताया गया कि 420 परीक्षार्थियों के लिए सिर्फ 160 OMR शीट उपलब्ध कराई गई. बाकी छात्रों को 90 मिनट की देरी से ओएमएर शीट दी गई."

छात्रों की दोबारा परीक्षा कराने की मांग: बघेल ने दावा किया कि भखारा केंद्र में दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक दूसरी पाली में 400 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. धमतरी जिले के नोडल अधिकारी ने इस केंद्र को 420 प्रश्नपत्र दिए लेकिन उत्तर लिखने के लिए सिर्फ 160 छात्रों को ही ओएमआर शीट दी गई. परीक्षा केंद्र प्रभारी की तरफ से उच्च अधिकारियों को कमियों के बारे में बताने के बाद बाकी के छात्रों को लगभग 1:30 घंटे की देरी से दोपहर लगभग 3:15 बजे 240 ओएमआर शीट दी गई.

मैं ये नहीं कह रहा कि झज्जर की तरह इन छात्रों को बोनस अंक दिया जाए. बल्कि फिर से छात्रों की परीक्षा ली जाए. क्योंकि उन्हें सिर्फ डेढ़ घंटे का ही समय मिला. दूसरा ये कि जब 400 से ज्यादा छात्र थे तो सिर्फ 160 ओएमआर शीट कैसे पहुंचाई गई. इसके लिए सीएम साय को चिट्टी लिखी है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

क्या है सीजीटीईटी परीक्षा: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए TET (TEACHER ELEGIBILITY TEST पास करना अनिवार्य है. टीईटी परीक्षा पास करने के बाद ही किसी भी व्यक्ति का सरकारी टीचर बनने का सपना पूरा हो सकता है.

कांग्रेस की सरकार में घोटा जा रहा था लोकतंत्र का गला, बलौदाबाजार के गुनहगारों को नहीं छोडेंगे:गृहमंत्री - culprits of Balodabazar arson
छत्तीसगढ़ में डायरेक्ट सरकारी नौकरी, ना पेपर ना इंटरव्यू जान लिजिए नियम - government job in Chhattisgarh
सरगुजा में दिखी सीएम साय की सादगी, दोना पत्तल में स्वच्छता दीदीयों के साथ किया भोजन - Swachhta Didis in Dona Pattal
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.