लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर कहा कि हमारे नेता प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रवास करेंगे. हर क्षेत्र में जानकारी लेकर पता करेंगे कि खराब प्रदर्शन की क्या वजह रही.
प्रदेश अध्यक्ष इन दिनों लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवारों से बातचीत करके हार के कारण जानने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहां-कहां कमी रह गई, इसकी समीक्षा की जा रही है. निकट भविष्य में हम सभी तरह के सुधार करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में दो दिन लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की बैठक हुई. यहां गुरुवार को अवध क्षेत्र की और शुक्रवार को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक की गई. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत मेहनत करने के बावजूद हमको अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम प्राप्त नहीं हुए. इसके पीछे क्या वजह रहीं हैं, इसको लेकर हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्ता अब प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रवास करेंगे. जनता के बीच जाकर हार के कारण जानने की कोशिश की जाएगी. इसके बाद में हम हर तरह के सुधार करेंगे.
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गारंटी पर काम करना शुरू कर दिया है. देश के गरीबों के लिए 3 करोड़ पक्के मकान की व्यवस्था की जा रही है. इसी तरह से प्रधानमंत्री अपनी एक-एक गारंटी को पूरा करेंगे.
यह भी पढ़ें: पूर्व के चुनावों में भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने पार्टी को दिलाई जीत, अपने जिले में भी हार गए भूपेंद्र चौधरी
यह भी पढ़ें: नकारात्मक बातें करके विपक्ष जनता का समर्थन हासिल नहीं कर सकता : भूपेंद्र सिंह चौधरी